मलाइका अरोड़ा ने 1 झटके मे बदला अपना रूप, ये ग्लैमरस वीडियो देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आँखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलाइका अरोड़ा ने 1 झटके मे बदला अपना रूप, ये ग्लैमरस वीडियो देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आँखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरने का एक भी मौका हाथ से

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से भी ज़्यादा फोल्लोवेर्स है जो उनकी नई तस्वीर या वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते है। ऐसे मे एक्ट्रेस ने अपने फैंस एक बेहद ही सुन्दर तौहफा दिया है। मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बेहद ही ग्लैमरस वीडियो शेयर की है। 
1655202146 271823699 2952890741639912 5470681949813124393 n
बता दे 48 साल की मलाइका आज भी बॉलवुड की फिट हीरोइन में से एक हैं। एक्ट्रेस कमाल की हॉट लगती हैं। आए दिन अपनी अदाओं और बोल्डनेस से मलाइका, इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। मलाइका के पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपना जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 
1655202163 269623277 454908653009092 5319494517153925021 n
इस वीडियो को कुछ लोगों ने तो काफी पसंद किया लेकिन कुछ को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस वीडियो में एक्ट्रेस पहले बाथरोब पहने हुए स्टेप्स कर रही है और फिर अचानक वह स्टाइलिश व्हाइट कलर की शिमरी ड्रेस में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। मलाइका ने ड्रेस के साथ व्हाइट ज्वैलरी कैरी की है और रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

मलाइका अरोड़ा की इस पोस्ट पर कुछ सेलेब्स और फैंस ने खूब प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा, ‘आपके एक एक स्टेप्स कमाल के है।’ तो वहीं एक फैन ने लिखा, ‘आपसे सुंदर कोई नहीं।’ लेकिन कुछ लोगों को मलाइका का ये वीडियो खास पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘मेकअप ज्यादा हो गया है।’ तो किसी ने लिखा, ‘इस उम्र में डांस न करो।’

1655202132 photos 6 times arjun kapoor malaika arora gave us a glimpse into their romantic life 1
बता दें, मलाइका अरोड़ा अक्सर अर्जुन कपूर के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। यूजर्स अक्सर उन्हें इस पर भी ट्रोल करते हैं लेकिन मलाइका को ट्रोलर्स को हैंडल करना बखूबी आता है। मलाइका अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से योगा और वर्कआउट के लिए वक्त जरूर निकालती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।