बेटे अरहान के लिए फिर एक साथ दिखें Malaika Arora और Arbaaz Khan, एक दूसरे से चुराते रहे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे अरहान के लिए फिर एक साथ दिखें Malaika Arora और Arbaaz Khan, एक दूसरे से चुराते रहे नजर

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान सालों पहले अपने रिश्ते को खत्म करके अलग हो चुके है। दोनों का

मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान सालों पहले अपने रिश्ते को खत्म करके अलग हो चुके है। दोनों का तलाक तो
हो चुका है, लेकिन फिर भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट कर ही लिया जाता है। हाल
ही में सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जहां मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों आधी रात को एयरपोर्ट पहुंचे
हुए थे।

1661417430 ghdsyfhn

मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान के तलाक के बाद दोनों अब आगे बढ़ चुके है। जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ा
एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने लगी तो वहीं, अरबाज खान भी जॉर्जिया एंड्रियानीस को
डेट करने लगे। इसके बावजूद भी अक्सर मलाइका और अरबाज एक दूसरे के साथ नजर आ ही
जाते है। हाल ही में यह दोनों अपने बेटे अरहान को छोड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे
हुए थे जहां दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है।

सोशल मीडिया में
वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका और अरबाज भले ही एक साथ नजर आ रहे हो, लेकिन दोनों
एक दूसरे की तरफ देख तक नहीं रहे है। वीडियो में मलाइका बड़े ही प्यार से अपने
बेटे को गले लगाती नजर आ रही है। साथ ही अरबाज और अरहान की बॉन्डिंग भी साफ नजर आ
रही है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मलाइका अरोड़ा अपने डॉगी को लेकर एयरपोर्ट
पहुंची हुई थी। इस दौरान अरबाज खान भी अपने बेटे को सी ऑफ करने आए हुए।

Malaika Arora drops son Arhaan at the airport with Arbaaz Khan. Netizens  react - Movies News

वायरल हो रहे
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज एक-दूसरे से नजरें चुरा रहे है,लेकिन
अपने बेटे के लिए यह दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही
अब एक-दूसरे के साथ नहीं है लेकिन उनके बेटे की वजह से अक्सर दोनों साथ में आ ही जाते
है। इन दोनों के बीच भले ही चीजें अब पहले जैसी नहीं रही हो, लेकिन दोनों की अपने
बेटे के साथ आज भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।  

Malaika Arora: An expensive heartbreak: It might cost Arbaaz Khan Rs 10 cr  to settle divorce with Malaika Arora - The Economic Times

मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान के बेटे अरहान अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए
जिन्हें मिलने के लिए मलाइका और अरबाज दोनों ही पहुंचे हुए थे। मलाइका और अरबाज साल
2017 में तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो चुके है,
लेकिन अपने बेटे की परवरिश दोनों एक साथ बड़ी ही बखूबी करते नजर आते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।