इस मामले में रिकार्ड बनाते हुए फिल्म कंतारा ने KGF 2 को छोड़ा पीछे, मात्र इतने करोड़ में बनी थी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मामले में रिकार्ड बनाते हुए फिल्म कंतारा ने KGF 2 को छोड़ा पीछे, मात्र इतने करोड़ में बनी थी फिल्म

सोशल मीडिया पर कई दिनों से फिल्म कंतारा ट्रेंड कर रही है। फिल्म कंतारा 16 करोड़ रुपये की

पिछले कुछ दिनों से बाक्स
आफिस से लेकर सोशल मीडिया पर भी कन्नड़ फिल्म कंतारा की धूम है। फिल्म को
क्रिट्क्स के साथ साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सिर्फ
दर्शक ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 30
सिंतबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। आज फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज
की गई है। बता दें कि आज रिलीज के साथ ही फिल्म में
KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है।

1665747201 206364 kantara rishab shetty

सोशल मीडिया पर कई दिनों
से फिल्म कंतारा ट्रेंड कर रही है। फिल्म कंतारा 16 करोड़ रुपये की बजट में बनी
है। लेकिन अभी तक फिल्म में वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। दिन
प्रतिदिन फिल्म के कमाई का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड
एनालिस्ट का मानना है कि कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा भी पार जाएगी।

1665747220 206358 kantara rishabh shetty silambarasan tr

बता दें कि कंतारा भी होम्बले
फिल्म प्रोडक्शन हाउस के अंर्तगत ही बनी है। कन्नड़ एक्टर यश की ब्लाकबस्टर फिल्म
KGF 2 भी इसी प्रोडक्शन हाउस से बनकर निकली है।
कंतारा ने फिल्म केजीएफ और देशभर में सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जी
हां, फिल्म ने
IMDB में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल
की है।

1665747255 kantara imdb

बता दें कि कंतारा ने 9.6
रेटिंग के साथ देश की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनने का रिकार्ड भी बना लिया
है। फिल्म को 35 हजार से ज्यादा क्रिटिक्स के साथ
BookMyShow पर रिकॉर्ड-तोड़ 99% रेटिंग प्राप्त हुई है। आज ही ये फिल्म हिंदी भाषा में
रिलीज हुई है। रिलीज होने के साथ ही इतना बड़ा रिकार्ड बनाना फिल्म इंडस्ट्री में
बहुत बड़ी बात है। आजतक किसी भी फिल्म ने ऐसा रिकार्ड नहीं बनाया था।

1665747290 88670022

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती
ने भी फिल्म की तारीख करते हुए ट्वीट किया है। राणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कन्नड़
के रिषभ शेट्टी आग है
, क्या जबरदस्त और अमेजिंग फिल्म है कंतारा। जो
भी इस फिल्म का हिस्सा बना है
, उन सभी को बधाई, @shetty_rishab दिल से बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।