पिछले कुछ दिनों से बाक्स
आफिस से लेकर सोशल मीडिया पर भी कन्नड़ फिल्म कंतारा की धूम है। फिल्म को
क्रिट्क्स के साथ साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सिर्फ
दर्शक ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 30
सिंतबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। आज फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज
की गई है। बता दें कि आज रिलीज के साथ ही फिल्म में KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर कई दिनों
से फिल्म कंतारा ट्रेंड कर रही है। फिल्म कंतारा 16 करोड़ रुपये की बजट में बनी
है। लेकिन अभी तक फिल्म में वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। दिन
प्रतिदिन फिल्म के कमाई का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड
एनालिस्ट का मानना है कि कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा भी पार जाएगी।
बता दें कि कंतारा भी होम्बले
फिल्म प्रोडक्शन हाउस के अंर्तगत ही बनी है। कन्नड़ एक्टर यश की ब्लाकबस्टर फिल्म KGF 2 भी इसी प्रोडक्शन हाउस से बनकर निकली है।
कंतारा ने फिल्म केजीएफ और देशभर में सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जी
हां, फिल्म ने IMDB में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल
की है।
बता दें कि कंतारा ने 9.6
रेटिंग के साथ देश की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनने का रिकार्ड भी बना लिया
है। फिल्म को 35 हजार से ज्यादा क्रिटिक्स के साथ BookMyShow पर रिकॉर्ड-तोड़ 99% रेटिंग प्राप्त हुई है। आज ही ये फिल्म हिंदी भाषा में
रिलीज हुई है। रिलीज होने के साथ ही इतना बड़ा रिकार्ड बनाना फिल्म इंडस्ट्री में
बहुत बड़ी बात है। आजतक किसी भी फिल्म ने ऐसा रिकार्ड नहीं बनाया था।
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती
ने भी फिल्म की तारीख करते हुए ट्वीट किया है। राणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कन्नड़
के रिषभ शेट्टी आग है, क्या जबरदस्त और अमेजिंग फिल्म है कंतारा। जो
भी इस फिल्म का हिस्सा बना है, उन सभी को बधाई, @shetty_rishab दिल से बधाई।