Makeup Tips : रेड कलर की साड़ी और ड्रेस के साथ करें ऐसा मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Makeup tips : रेड कलर की साड़ी और ड्रेस के साथ करें ऐसा मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत

mouni

लाल रंग बहुत ही पावरफुल होता है और तुरंत ही आंखों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है इसलिए इसके साथ मेकअप करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

priyankachopra17245036553441708576146481345178537482 2

इतने चमकीले और खूबसूरत रंग के साथ थोड़ा सा भी मेकअप ज्यादा हो जाए तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर सकता है।

cdvgcdgbjh

इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेलेब्रिटी के पसंदीदा और लोगों के फेवरेट मेकअप लुक लेकर आए हैं, जो लाल रंग के कपड़ों के साथ पर्फेक्ट मैच करते हैं।

fgrfgtef

आप लाल रंग के साथ लाल रंग की लिपस्टिक का प्रयोग आपके मेकअप लुक में चार चांद लगा देगा लेकिन शर्त बस इतनी सी है कि इसके अलावा आपको कोई दूसरा हैवी मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है।

priyankachopra17245036553441708576146633645178537482 2

आपकी ड्रेस और आपकी लिपस्टिक ही आपके लूक को कंप्लीट करेगी। नॉर्मल बेस मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लाल कलर के साथ बहुत ही सुंदर लगती है।

janhvikapoor172371262634350729391196464661231494329 2

लाल रंग की किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ आईलाइनर बहुत ही खूबसूरत लगता है, इसके साथ आप चाहे तो न्यूट्रल लिपस्टिक शेड भी लगा सकती हैं।

janhvikapoor172371262634350729387338984421231494329 2

बाहर की ओर निकलता हुआ आईलाइनर लाल रंग के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन कोशिश करें आईलाइनर हल्का ही लगाएं।

a

लाल रंग की साड़ी में छोटी सी बिंदी आपके लुक को पूरा कर देगी। इसे लगाने से पारंपरिक पहनावे के साथ आपका मेकअप बहुत अच्छा दिखाई देगा।

priyankachopra17245036553441708576146477236178537482 2

लाल रंग की साड़ी के साथ आप जूड़ा बनायें और उसमें गज़रा ज़रूर लगाएं इसी से आपका श्रंगार पूरा होगा।

therealkarismakapoor173054825634924143598664071891460581245 1

वेस्टर्न रेड ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप लूक सबसे सेफ ऑप्शन है। यहाँ आप अपनी कोई भी एक ज्व्लेरी को जैसे ईयररिंग, ब्रेसलेट या चैन को हाइलाइट करें और मेकअप का प्रयोग बहुत ही कम रखें।

rashathadani172718506034642018256864196456019402310 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।