क्या मेकर्स ने की हसीन दिलरुबा के सीक्वल की तैयारी?, फिर विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू साथ आएंगे नज़र? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या मेकर्स ने की हसीन दिलरुबा के सीक्वल की तैयारी?, फिर विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू साथ आएंगे नज़र?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है। जल्दी ही

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है। आपको बता दे, ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी। जिसमे तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी एक साथ स्क्रीन पर नज़र आये थे। दोनों को पहली बार पर्दे पर रोमांस करने का चांस मिला था। इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने रंग जमा दिया था। ये एक मर्डर मिस्ट्री थी, जिसमें ट्विस्ट, सस्पेंस और रोमांच के साथ बोल्डनेस का तड़का भी लगाया गया था।
1657103162 taapsee haseen dilruba 1623476005670 1623476024956
तापसी और विक्रांत मैसी की फिल्म को फैंस का मिला- जुला रिस्पांस मिला था। हालांकि दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। फिलहाल जानकारी सामने आ रही है कि जल्दी ही फैंस को इसका सीक्वल भी देखने को मिल सकता है।
1657103176 s
बता दे, फिल्म हसीन दिलरुबा में एक जोड़े की कहानी दिखाई गई थी, जो अरेंज मैरिज के बाद शादी के बंधन में बंध जाते हैं। जिसमें तापसी अपने पति के चचेरे भाई की ओर आकर्षित हो जाती है और यहीं से फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं। फिल्म में तापसी का किरदार भी काफी हटकर दिखाया गया था।
1657103185 taapsee 1625119048
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों कहानी को वहीं से लेने के विचार के साथ काम कर रही हैं, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था।
1657103200 983004 vikrantmassey
साथ ही नेटफ्लिक्स पर इसका सीक्वल लाने की प्लानिंग बन रही है। फिलहाल इसके बारे में मेकर्स या फिर कलाकारों की तरफ से अभी कोई भी ओफ्फिसाइल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।