Jhanvi Kapoor स्टारर 'मिली' के मेकर्स का चकराया सिर, रिलीज के घंटो बाद ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jhanvi Kapoor स्टारर ‘मिली’ के मेकर्स का चकराया सिर, रिलीज के घंटो बाद ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ 4 नवम्बर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। जाह्नवी कपूर की फिल्म

ब़ॉलीवुड की क्यूटेस्ट
स्टारकिड
जाह्नवी कपूर एक के बाद एक फिल्मों में अपने बेहतरीन रोल से लोगों के दिलों को जीतती जा रही है। कुछ समय पहले
जाह्नवी कपूर की फिल्म
गुड लक जेरी रिलीज हुई जिसमें उनके रोल की काफी तारीफ की गई। इसके साथ
ही हाल ही में जाह्नवी की फिल्म
मिली रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर के अभिनय की
तारीफ हो रही है, लेकिन रिलीज के कुछ समय बाद ही अब ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

Janhvi Kapoor plays a BSC Nursing graduate in the Helen remake Mili, see  first poster - Nexstar

जाह्नवी कपूर की
फिल्म
मिली 4 नवम्बर को बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी ने एक बेहद अलग और अपने करियर का अब तक
का सबसे चैलेजिंग रोल निभाया है, जिसमें उनके काम की सराहना हर कोई कर रहा है। जाह्नवी
कपूर की फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले रहे है, लेकिन अब इसी बीच रिलीज होने के
कुछ घंटे बाद ही फिल्म के ऑन लाइन लीक होने की खबर से मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई
है।  

Janhvi Kapoor calls Mili a 'challenging role' of her career; says she wants  to make her parents proud : Bollywood News - Bollywood Hungama

जाह्नवी कपूर की
फिल्म
मिली बॉक्स ऑफिस पर
रिलीज होने के कुछ ही घंटो बाद किसी ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई। फिल्म के ऑनलाइन
लीक की वजह से अब फिल्म की कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो, जाह्नवी की फिल्म
मिली तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी वेबसाइट्स पर लीक हुई है।

News Collector India | Mili trailer: Janhvi Kapoor is stuck in a freezer  with no way out. Watch

फिल्म के ऑनलाइन लीक
होने की वजह से अब लोग थियेटर में जाकर फिल्म को देखने के लिए पैसे खर्च करने के
बजाय फिल्म को घर में फ्री में बैठकर देख सकते है, जिससे साफ जाहिर है कि फिल्म के
कलेक्शन पर इसका असर होगा और मेकर्स को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Watch Mili Trailer: Janhvi Kapoor is left to die in this chilling tale of  survival

जाह्नवी कपूर
स्टारर
मिली एक बीएससी
नर्सिंग लड़की की कहानी है, जो एक रोस्टोरेंट में काम करते समय वहां के फ्रीजर रूम
में लॉक हो जाती है।
मिली किसी तरह से इस जगह से खुद को बाहर निकालने की कोशिश करती
है और जिंदगी को बचाने के लिए क्या पैंतरा आजमाती है, इसे फिल्म में बड़ी ही
खूबसूरती से दिखाया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।