ब़ॉलीवुड की क्यूटेस्ट
स्टारकिड जाह्नवी कपूर एक के बाद एक फिल्मों में अपने बेहतरीन रोल से लोगों के दिलों को जीतती जा रही है। कुछ समय पहले
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ रिलीज हुई जिसमें उनके रोल की काफी तारीफ की गई। इसके साथ
ही हाल ही में जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर के अभिनय की
तारीफ हो रही है, लेकिन रिलीज के कुछ समय बाद ही अब ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
जाह्नवी कपूर की
फिल्म ‘मिली’ 4 नवम्बर को बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी ने एक बेहद अलग और अपने करियर का अब तक
का सबसे चैलेजिंग रोल निभाया है, जिसमें उनके काम की सराहना हर कोई कर रहा है। जाह्नवी
कपूर की फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले रहे है, लेकिन अब इसी बीच रिलीज होने के
कुछ घंटे बाद ही फिल्म के ऑन लाइन लीक होने की खबर से मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई
है।
जाह्नवी कपूर की
फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस पर
रिलीज होने के कुछ ही घंटो बाद किसी ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई। फिल्म के ऑनलाइन
लीक की वजह से अब फिल्म की कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो, जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’ तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी वेबसाइट्स पर लीक हुई है।
फिल्म के ऑनलाइन लीक
होने की वजह से अब लोग थियेटर में जाकर फिल्म को देखने के लिए पैसे खर्च करने के
बजाय फिल्म को घर में फ्री में बैठकर देख सकते है, जिससे साफ जाहिर है कि फिल्म के
कलेक्शन पर इसका असर होगा और मेकर्स को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जाह्नवी कपूर
स्टारर ‘मिली’ एक बीएससी
नर्सिंग लड़की की कहानी है, जो एक रोस्टोरेंट में काम करते समय वहां के फ्रीजर रूम
में लॉक हो जाती है। ‘मिली’ किसी तरह से इस जगह से खुद को बाहर निकालने की कोशिश करती
है और जिंदगी को बचाने के लिए क्या पैंतरा आजमाती है, इसे फिल्म में बड़ी ही
खूबसूरती से दिखाया गया है।