अनुपमा के मेकर्स ने ढूंढा नया समर शाह, देखिए रूपाली गांगुली के नए ऑनस्क्रीन बेटे की झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपमा के मेकर्स ने ढूंढा नया समर शाह, देखिए रूपाली गांगुली के नए ऑनस्क्रीन बेटे की झलक

अनुपमा के सेट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मेकर्स ने रातों रात पारस कलनावत को शो

टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा से पारस कलनावत का पत्ता
कट चुका है। पारस इस सीरियल में अनुपमा के लाडले बेटे समर शाह का रोल अदा कर रहे
थे। सीरियल के मेकर्स ने पारस का कॉन्ट्रैक्ट रातों-रात खत्म कर दिया। इस खबर को
लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है इसी बीच अब खबरें है कि मेकर्स ने पारस को
शो से निकालने के तुरंत बाद ही नया समर ढ़ूढ़ लिया है।

1658911519 279675563 139243172015223 4609288797499398573 n

अनुपमा में समर के रोल में अब एक्टर सुवांश धर नजर आने वाले है। अनुपमा इस समय
टीवी का सबसे दमदार और धमाकेदार शो है ऐसे में सुवांश का नाम अनुपमा से जुड़ते ही
एक्टर एकदम से सुर्खियों में आ गए है। इतना ही नहीं उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी
से वायरल हो रही है।

1658911588 292777715 815040912745648 1712398598793965513 n

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर सुवांश धर को अनुपमा के मेकर्स ने समर
के रोल के लिए अप्रोच किया है। और कहा जा रहा है कि इस बात के भी ज्यादा चांसेज
हैं कि सुवांश धर ही समर शाह के रोल में नजर आएं। सुवांश धर की इंस्टाग्राम
तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उनकी तस्वीरों को देखकर यह कहा
जाता है कि वह बहुत हैंडसम हैं और समर का किरदार बखूबी अदा कर सकते हैं।

1658911442 102919246 2570243259895151 7427310356942324651 n

खास बात ये है कि सुवांश धर अनुपमा में समर के रोल में पारस कलनावत की जगह
लेने के लिए इसलिए भी परफेक्ट हैं
,
क्योंकि उनके चेहरे पर
बिल्कुल समर जैसी मासूमियत है। इसके साथ ही वह समर के किरदार में आसानी से ढल भी
जाएंगे। सुवांश धर इससे पहले सीरियल अपनापन में अहम रोल निभाते हुए नजर आ चुके
हैं।

1658911452 288622103 594627801897490 6614232764772986893 n

बता दें कि सुवांश धर पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल
पर उनकी मॉडलिंग से जुड़ी कई झलकियां भी आसानी से देखने को मिल सकती हैं। उन्होंने
मॉडलिंग में अपना अच्छा खासा नाम बनाया हुआ है
, लेकिन अनुपमा से उनके
करियर को एक नई उड़ान मिलेगी। इसी के साथ दर्शकों के बीच भी उनकी लोकप्रियता भी
काफी बढ़ जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।