मेकर्स ने दिया सलमान खान को बड़ा झटका, बिग बॉस OTT होस्ट करेंगे करण जौहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेकर्स ने दिया सलमान खान को बड़ा झटका, बिग बॉस OTT होस्ट करेंगे करण जौहर

करण जौहर डिजिटल स्पेस के लिए सलमान खान का रियलिटी शो को होस्ट करेंगे। VOOT ने हाल ही

 टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस जल्द ही शुरू होने वाला है। दर्शक इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार का बिग बॉस वैसे भी बहुत खास होगा। पहली बार ऐसा होगा कि शो का प्रीमियर टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर होगा। दरअसल, शो के पहले 6 हफ्ते ओटीटी पर पहले दिखाए जाएंगे। अब बताते हैं शो को होस्ट कौन करेगा। वैसे तो सलमान खान ही हर बार की तरह शो को होस्ट करेंगे, लेकिन ओटीटी पर जो शो को होस्ट करने वाले हैं वो हैं करण जौहर। जी हां, करण, बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे। 
1627108537 salman khan on bigg boss ott its great that this season will have a digital first web
रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर डिजिटल स्पेस के लिए सलमान खान का रियलिटी शो को होस्ट करेंगे। VOOT ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर की घोषणा की है और शो के पहले छह हफ्ते के एपिसोड दर्शक सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। खास बात ये है कि दर्शक शो 24X7 देख सकते हैं। मेकर्स द्वारा की गयी इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्ससिटेड है। 
1627108552 karan johar turns host for bigg boss ott 001
वैसे बता दें कि करण से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी इसके लिए सामने आया था। ऐसा कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक करण का नाम इसके लिए फाइनल किया गया है।
1627108562 karan
हालांकि अभी तक मेकर्स या करण की तरफ से कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन देखना होगा कि करण इस शो को कैसे होस्ट करते हैं और दर्शकों से उन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।  इस बार शो में कॉमन लोग भी आने वाले हैं जिनकी सेलेब्स से खूब टक्कर होगी। मेकर्स ने वादा किया है कि ये सीजन फुल एंटरटेनमेंट और इमोशन्स से भरा होगा इसलिए उन्होंने शो के ओटीटी प्रीमियर की टैगलाइन लिखी है बिग बॉस ओटीटी के मजे लूट, पहली बार स्टार्टिंग ओनली ऑन वूट। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।