चंकी पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद बिग बोस सीजन 13 के लिए फाइनल हुई ये दो हॉट ग्लैमर गर्ल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चंकी पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद बिग बोस सीजन 13 के लिए फाइनल हुई ये दो हॉट ग्लैमर गर्ल्स

सलमान खान के इस शो के लिए बीते दिनों चंकी पांडे और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम

अक्सर अपने विवादों के लिए मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस  का सीजन 13 जल्द ही आने वाला है और इन दिनों शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई न कोई खबर सामने आ रही है। सलमान खान के इस शो के लिए बीते दिनों चंकी पांडे और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम फाइनल होने की खबर सामने आयी थी। 
1564397656 1
अब शो के पार्टिसिपेंट्स को को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आयी है। जी हाँ बताया हजा रहा है कि शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मुग्धा गोडसे की एंट्री होने वाली है। मुग्धा गोडसे पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल है। साथ ही मुग्धा टीवी और फिल्म जगत की भी चर्चित हस्ती है। 
1564397663 8
साथ ही आपको बता दें मुग्धा गोडसे के अलावा बिग बॉस के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा  भी नजर आ सकती है। बीते साल भी माहिका को शो का ऑफर मिला था और वो अपने बॉयफ्रेंड डेनी डी के साथ शो में पार्टिसिपेट करने भी वाली थी। 
1564397694 60577950 368518710447310 1270944972235779394 n
बाद में खबर आयी कि शो में कॉमनर्स के आने की वजह से इस कपल में शो में आने से इंकार कर दिया। अब इस कपल ने बिग बोस सीजन – 13 में आने के लिए हामी भर दी है और कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर दिया है। 
1564397704 5
रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शुक्रवार माहिका और मुग्धा को शो के लिए साइन करने के बाद अन्य कंटेस्टेंट्स पर फोकस किया जा रहा है। मुग्धा और माहिका की तरफ से कोई घोषणा अब तक नहीं की गयी है। 
1564397709 65956974 173410687024294 7764381299467709539 n
 आपको बता दें पहले मुग्धा के बॉयफ्रेंड राहुल देव भी इस शो के दसवें सीजन का हिस्सा रह चुके है। जहाँ तक फैंस की बात है, उनके लिए एंटरटेनमेंट के साथ साथ ग्लैमर का भरपूर तड़का इस बाद भी देखने को मिलेगा। 
1564397722 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।