Jasmin Bhasin के इन ग्लैमरस Saree Looks को रिक्रिएट करके खुद को बनाएं स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmin Bhasin के इन ग्लैमरस Saree Looks को रिक्रिएट करके खुद को बनाएं स्टाइलिश

482150234185013621550561211768980150558771011n

हाल में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, सिंपल साड़ी पर जरी वर्क बेहद गॉर्जियस लग रहा है

482228216185013620920561216919941834755992629n

जरी वर्क कांजीवरम साड़ी के संग जैस्मिन ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है, ऐसे में साड़ी-ब्लाउज का यह कॉम्बिनेशन काफी ग्रेसफुल लग रहा है

482196884185013621040561216891892971807731268n

इस साड़ी पर स्लीक सा गोल्डन बॉर्डर साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है। आप भी ऐसी साड़ी के संग डबल लेयर चोकर नेकलेस स्टड इयररिंग्स कैरी करें, साथ में पौनी हेयर स्टाइल बेस्ट लुक देगी

465316002184787213320561212864123024480588131n

आजकल लहंगा साड़ी भी काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप जैस्मिन के जैसी पिंक सिंपल सोबर साटन फैब्रिक लहंगा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं

465218487184787213410561217291636108953319698n

साड़ी के बॉर्डर पर सितारों वर्क वाली स्लीक सी एम्ब्रॉयडरी काफी स्मार्ट लुक दे रही है

465089791184787213680561215590363920135460001n

लहंगा साड़ी के संग मैचिंग हेक्सागॉन नेकलाइन वाला ब्लाउज स्टाइलिश लग रहा है

465026618184787213590561216500656817714858693n

ऐसी साड़ियां हर तरह के फंक्शन में परफेक्ट रहती हैं, लहंगा साड़ी के संग लो बन हे स्टाइल, चोकर नेकपीस आपका लुक कंप्लीट कर देगा

46494502018478311655056121750965902424725084n 1

यंग गर्ल्स जैस्मिन भसीन की व्हाइट क्रैप साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, इसके संग कॉर्सेट सिक्विन वर्क लांग ब्लाउज बेस्ट लग रहा है

465091386184783116850561212961565978385394544n

ऐसी साड़ियां आपके लुक को स्मार्ट टच देती हैं, समर वेडिंग या डे टाइम इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं

464931960184783116820561213665612023568703087n

आप इसे न्यूड मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के संग पेयर अप करें, हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके ओपन रख सकती हैं

2925951941375140546325853310389120586175719nHina Khan Looks: इफ्तार पार्टी में दिखाने हैं नवाबी ठाठ, हिना खान से लें सूट डिजाइन के आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।