अपने लुक को बनाए Classy और ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये Stylish Blouse - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने लुक को बनाए Classy और ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये Stylish Blouse

साड़ी के साथ ट्राई करें ये एक्ट्रेस के ट्रेंडी ब्लाउज

kiara 1

कियारा अडवाणी ने इसमें वाइट साड़ी के साथ कढ़ाई वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, एक्ट्रेस के इस क्लासिक चिकनकारी लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

sonam kapoor

सोनम ने इस पिंक साड़ी के साथ बटरफ्लाई शेप ब्लाउज पहना है, जिसके ऊपर उन्होंने शिफॉन केप कैरी किया है।

genelia

जेनेलिया देशमुख ने अपनी इस सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग रंग का नेट हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है, जो काफी एलेगेंट लग रहा है।

kareena kapoor

करीना कपूर ने इसमें मैटेलिक गुलाबी रंग की साड़ी के साथ साटन स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है, जिसकी नेकलाइन को डीप रखा गया है।

deepika padukone

दीपिका ने इसमें वाइट रफल्ड साड़ी के साथ कस्टम-मेड मोतियों वाला ब्लाउज पहना है, जो उन्हें आपको हटकर दिखा रहा है।

anushka sharma

कश्मीरी कढ़ाई वाले इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल जरी वर्क किया हुआ ब्लाउज कैरी किया है, जो उन्हें काफी क्लासी दिखा रहा है।

dia mirza 1

रॉ सिल्क गोल्डन लहंगे के साथ दीया मिर्ज़ा ने स्लीवलेस ट्यूब स्टाइल की चोली पहनी, जो उनके लुक को काफी डिफरेंट दिखा रही है।

bhumi pednekar

भूमि ने इसमें प्रिंटेड स्लीक साड़ी के साथ कस्टम-मेड स्टेटमेंट स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन किया है।

माधुरी दीक्षित ने इसमें शिम्मरी स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना है, जिसके साथ उन्होंने रफ़ल्ड पल्लू वाली साड़ी पहनी है।

karishma 1

आप भी एक्ट्रेस के इन ब्लाउज के लुक्स को रीक्रिएट कर स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।