साल की शुरुआत के साथ ही हमारे यहां जल्द मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है, जिस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती है।
आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री के कुछ लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप मकर संक्रांति पर ट्राई कर सकती हैं।
शिल्पा ने फोटो में नियॉन ग्रीन कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी को पिंक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है।
फेस्टिव सीज़न में रफल्ड साड़ी काफी ट्रेंड में रहती हैं। मौनी रॉय ने इस फोटो में रेड प्लेन रफल्ड साड़ी को मैचिंग सेक्विन ब्लाउज़ के साथ पहना है।
एक्ट्रेस ने कानों में मैचिंग स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहना है और इसके अलावा उन्होंने आंखों में ग्लिटरी आई मेकअप किया है जो उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
इस तस्वीर में माधुरी ने ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है।
माथे पर छोटी बिंदी और कानों में बड़े झुमके उनपर काफी जच रहे हैं। आप चाहे तो ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
हिना ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में फ्यूजना तड़का लगाया है।
हिना ने ऑरेंज कलर का एंब्रॉयड्रेड गाउन पहना है। उनकी तरह आप भी इसे फुल स्लीव्स देने की बजाय स्ट्रिप लुक देकर कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं।
इस फोटो में काजोल ने मैरून कलर की सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ कैरी किया है, जिस पर जरी का काम है।
बिपासा बसु का ये इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है।
उनकी तरह आप भी टॉप स्कर्ट और सेम फैब्रिक का लॉन्ग स्टैंड कॉलर जैकेट पहन सकती हैं।