मकर संक्रांति के दिन अगर आपको अपने सिंपल कुर्ता को डिफरेंट लुक देना है तो रितेश देशमुख की तरह किसी भी कलर का बेस कोट कैरी कर सकते हैं
इससे लुक भी हटकर मिलेगा और सर्दी भी नहीं लगेगी
त्योहार के मौके पर यलो कलर तो सभी का ज्यादातर पसंदीदा ही होता है और पूजा-अनुष्ठान के मौके पर लोग इससे पहनना अच्छा मानते हैं
एक्टर नानी से यलो कलर की तरह आप पोल्का डॉट या लाइट प्रिंट वाला पीले रंग का कुर्ता मकर संक्रांति पर पहन सकते हैं साथ में वाइट ट्राउजर कैरी करें
मकर संक्रांति के दिन मिरर वर्क कुर्ता कैरी करें, ये देखने में फेस्टिव परफेक्ट लगेगा और मार्केट में इस तरह के कुर्ते आसानी से मिल जाते हैं
मिरर वर्क काफी पसंद भी किया जाता है और लड़कों के आउटफिट में भी ये ट्रेंड में है
मकर संक्रांति पर कुर्ता पायजामा की बजाय आप धोती कुर्ता स्टाइल कर सकते हैं, लाइट पीच कलर हर किसी पर खूब फबता है
एक्टर विजय देवरकोंडा का ये लुक फेस्टिवल के मौके पर पूजा के लिए बेस्ट रहेगा
मकर संक्रांति पर आप एकदम सिंपल सोबर लुक रख सकते हैं, इसके लिए रितेश देशमुख के इस एथनिक लुक से आइडिया लें
एक्टर ने गोल कॉलर वाला ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना है और साथ में वाइट ट्राउजर कैरी किया है, इस तरह का कुर्ता आप फॉर्मल पैंट पर भी कैरी कर सकते हैं