Mahira Sharma Pics: टिशू सिल्क साड़ी पहन नागिन सी बलखाती दिखीं माहिरा शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Sharma Pics: टिशू सिल्क साड़ी पहन नागिन सी बलखाती दिखीं माहिरा शर्मा

485334669184892834800476182696769249624734621n

माहिरा शर्मा अपने ट्रेडिशनल अवतार को लेकर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गई है,दरअसल एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक टिशू सिल्क साड़ी पहनकर इठलाती नजर आई

485365735184892834980476185641260756962285400n

माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां हर दिन एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं

485883066184892835160476186105661132687848191n

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस टिशू सिल्क साड़ी पहने नजर आई

485301830184892835520476182897506982800842442n

माहिरा तस्वीरों में सिल्वर कलर की साड़ी पहनकर कैमरे के लिए दिलकश पोज दे रही हैं, साथ ही कई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी पतली कमरिया भी फ्लॉन्ट की

485571022184892835430476184217764836472941473n

माहिरा ने अपना ये हसीन अवतार हाथों में ढेर सारी मल्टीकलर चूड़ियां, खुले बाल और ग्लोसी मेकअप के साथ कंपलीट किया है

485034265184892835070476184274169723064060433n

एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में भी खास बात लिखी, एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘और फिर कुछ यूं हुआ, कि अपनी ही तस्वीर पर दिल आ गया ’

485587834184892835250476181971624452639229407n

माहिरा की इन फोटोज को देख उनके फैंस भी एक बार फिर एक्ट्रेस को दीवाने बन गए हैं, हर कोई कमेंट सेक्शन में माहिरा की तारीफ करता हुआ नजर आया

485883066184892835160476186105661132687848191n

बता दें कि माहिरा टीवी की दुनिया का फेमस चेहरा है, जो ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस’ समेत कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं

474043455184964085760139121769397175435551504nDisha Patani Fitness: ये चीजें हैं दिशा पाटनी के परफेक्ट फिगर का राज, हर कोई हो जाता है फैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।