Mahira Sharma Photos: बैकलेस ब्लाउज, साड़ी का पल्लू उतार माहिरा शर्मा ने छत पर दिए पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Sharma Photos: बैकलेस ब्लाउज, साड़ी का पल्लू उतार माहिरा शर्मा ने छत पर दिए पोज

474995835184787121010476187008522759980616927n

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, एक्टिंग के अलावा वे अपनी खूबसूरती को लेकर जानी जाती हैं, हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं

474537334184787121130476188062144863508182610n

पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहन माहिरा शर्मा ने अपने घर की छत पर फोटोशूट कराया है, साड़ी को उन्होंने ब्लू ब्लाउज के साथ पेयर किया है

474970007184787120740476185490428941644031154n

फुल स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज पहन माहिरा शर्मा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं, इस दौरान उनकी पीठ पर चोटी लहराती दिखीं

474159239184787120830476184198431941040978420n

माहिरा शर्मा ने फोटोशूट के दौरान अपने कंधे से अपनी साड़ी का पल्लू उतारा और उसे ठीक करते हुए पोज दिए

474147952184787120920476183486160569781708753n

इस दौरान माहिरा ने अपना मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा, गले में पेंडेंट पहनकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया

474995835184787121010476187008522759980616927n

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘अति सुंदर.’ दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘आप साड़ी में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं माहिरा शर्मा’

474970007184787120740476185490428941644031154n 1

बता दें कि माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रही हैं, सलमान खान के रिएलिटी शो से उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई

4531280073020320095989857420873426365899146n

इसके अलावा माहिरा जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’, ‘यारो का टशन’ और ‘बेपनाह प्यार’ में दिखाई दी थीं

3915188578607228520268869117114170270716384nLarissa Bonesi: आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।