Mahira Sharma : माहिरा शर्मा इस क्रिकेटर को कर रहीं हैं डेट ! पोस्ट से हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Sharma : माहिरा शर्मा इस क्रिकेटर को कर रहीं हैं डेट ! पोस्ट से हुआ खुलासा

mahirasharma166098323029088606256202415411386095617

माहिरा शर्मा ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस दौरान एक्ट्रेस की को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा से गहरी दोस्ती हो गई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई लेकिन हाल ही में ये कपल अलग हो गया है।

mahirasharma171429775433560952708645490901386095617 2

वहीं, अब लगता है कि माहिरा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस का नाम एक भारतीय क्रिकेटर से जोड़ा जा रहा है।

mahirasharma168542909431139274003167719321386095617 1

बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुईं माहिरा शर्मा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

mahirasharma170214045732541124676039789591386095617

कुछ महीने पहले माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा से ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में थीं।

mahirasharma172215560934220117336632588151386095617

बिग बॉस 13 में बनी ये जोड़ी शो से बाहर आने के बाद चार साल तक साथ रही, लेकिन फिर कम्पैटिबिलिटी इश्यू की वजह से दोनों ने एक-दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझा।

mahirasharma173151170135004963193394705041386095617 1

वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ऐसी अफवाहें फैली हैं कि एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को गुपचुप तरीके से डेट कर रही हैं।

mahirasharma173226279435067969473748997431386095617

ये अफवाहें तब फैलीं जब क्रिकेटर ने माहिरा शर्मा की एक फोटो लाइक की। सिराज ने माहिरा की जो फोटो लाइक की, उसमें एक्ट्रेस ब्लैक बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

mohammed siraj

फैन्स भी माहिरा की इस तस्वीर पर फिदा हो रहे हैं। फैन्स का कहना है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है क्योंकि मोहम्मद सिराज को किसी भी एक्ट्रेस की फोटो यूं ही पसंद नहीं आती।

mahirasharma172863696334763812737252515501386095617 3

वहीं, डेटिंग की अफवाहों पर न तो माहिरा और न ही मोहम्मद सिराज ने कोई रिएक्शन दिया है।

mahirasharma169563060431995038637488981751386095617 2

माहिरा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी समय से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। हालांकि, इवेंट्स में जरूर स्पॉट हो जाती हैं।

mahirasharma163990496627320433327450033501386095617 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।