Paras Chhabra से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूटीं Mahira Sharma, कहा- 'मैं शादी करना चाहती थी...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Paras Chhabra से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूटीं Mahira Sharma, कहा- ‘मैं शादी करना चाहती थी…’

mahirasharma173151170135004963193394705041386095617

माहिरा शर्मा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 से लोगों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

paraschhabra16934183823180946402289553649289659745

इस सीजन में पारस छाबड़ा के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें भी काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। हालांकि पिछले साल ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

mahirasharma166824938529698135522958423601386095617

माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी मिलियन में हैं।

mahirasharma163990496627320433327367012381386095617

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लाइफ काफी एन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा से ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट चुकी थी।

mahirasharma168542909431139274003167719321386095617

हाल ही में माहिरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया की ब्रेकअप के बाद कैसे एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और आगे बढ़ीं।

paraschhabra16325614422670441387427087751289659745

बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जब रिलेशनशिप में थे तो वो एक ही बिल्डिंग में रहते थें। कई बार तो साथ भी रह लेते थे।

paraschhabra17094515033315441967210823706289659745

पारस छाबड़ा इन दिनों अपना पॉडकास्ट चला रहे हैं और उसी से पैसा भी कमा रहे हैं। कई लोग उनके इस पॉडकास्ट में आ भी चुके हैं, जिन्होंने उनके साथ इस दौरान खुलकर बातचीत करी थी। बता दें कि पारस ब्रेकअप के बाद अपने होम टाउन शिफ्ट हो गए थे।

mahirasharma169563060431995038637488981751386095617 1

माहिरा का हालिया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वो शादी करना चाहती हैं। लेकिन यह अब तक नहीं बताया है कि वो किसी को डेट कर रही हैं या नहीं।

mahirasharma171480192633603245688732861051386095617 1

माहिरा शर्मा ने इस दौरान बताया है कि वो शादी के बाद सास और ससुर की सेवा करना चाहती हैं। साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहती हैं और मांग में सिंदूर लगाना चाहती हैं।

mahirasharma171429775433560952708643691921386095617 1

माहिरा शर्मा ने इटरव्यू में कहा कि मैं ऑनस्क्रीन पर हर तरह का सीन करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मांग में सिंदूर वाला सीन ना करूं। वो सिर्फ मेरा पति ही लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।