माहिरा शर्मा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 से लोगों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
इस सीजन में पारस छाबड़ा के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें भी काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। हालांकि पिछले साल ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी मिलियन में हैं।
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लाइफ काफी एन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा से ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट चुकी थी।
हाल ही में माहिरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया की ब्रेकअप के बाद कैसे एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और आगे बढ़ीं।
बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जब रिलेशनशिप में थे तो वो एक ही बिल्डिंग में रहते थें। कई बार तो साथ भी रह लेते थे।
पारस छाबड़ा इन दिनों अपना पॉडकास्ट चला रहे हैं और उसी से पैसा भी कमा रहे हैं। कई लोग उनके इस पॉडकास्ट में आ भी चुके हैं, जिन्होंने उनके साथ इस दौरान खुलकर बातचीत करी थी। बता दें कि पारस ब्रेकअप के बाद अपने होम टाउन शिफ्ट हो गए थे।
माहिरा का हालिया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वो शादी करना चाहती हैं। लेकिन यह अब तक नहीं बताया है कि वो किसी को डेट कर रही हैं या नहीं।
माहिरा शर्मा ने इस दौरान बताया है कि वो शादी के बाद सास और ससुर की सेवा करना चाहती हैं। साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहती हैं और मांग में सिंदूर लगाना चाहती हैं।
माहिरा शर्मा ने इटरव्यू में कहा कि मैं ऑनस्क्रीन पर हर तरह का सीन करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मांग में सिंदूर वाला सीन ना करूं। वो सिर्फ मेरा पति ही लगाए।