SRK संग फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं पाक अदाकारा Mahira Khan, फोटो देख लोग बोले अश्लील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SRK संग फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं पाक अदाकारा Mahira Khan, फोटो देख लोग बोले अश्लील

पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान को शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करने पर जमकर ट्रोल किया

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। एक्टर ने अपनी फिल्मों से लोगों को प्यार की एक अलग परिभाषा सिखाई है। वैसे तो उन्होंने अपने करियर में काफी सारे अलग-अलग किरदार बड़े पर्दे निभाए है। मगर रोमांटिक फिल्मों को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है और उनकी हर रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।
1670223794 shahrukhkhan 2019i embed
जब भी पर्दे पर शाहरुख खान की एंट्री होती है तो माहौल और जज्बात दोनों ही बदल जाते है। हर जगह बस प्यार ही प्यार नजर आता है। शायद यही वजह है कि रोमांस के मामले किंग खान ही फिल्म मेकर्स से लेकर दर्शकों की पहली पसंद हैं। ऐसे में हर अभिनेत्री अपनी करियर में एक बार तो जरुर किंग ऑफ रोमांस एसआरके के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करना चाहती है।
1670223908 310982453 163571972955371 4167350963772362203 n
वैसे ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अभिनेत्रियां भी किंग खान के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करना चाहती हैं। हाल ही में मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने ऐसी ही एक इच्छा जाहिर की है। मगर एक्ट्रेस का ऐसा सोचना पड़ोसी मुल्क की आवाम को बिल्कुल रास नहीं आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा को बुरी तरफ ट्रोल कर डाला है। 
1670224062 untitled
बता दें कि माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। हालांकि दोनों देशों के आपसी रिश्तों के वजह से यह जोड़ी फिर कभी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिली। वहीं हाल ही में माहिरा खान ने ट्वीटर पर आस्क माहिरा करके हैशटैग शुरु किया था। जिस पर लोगों ने अदाकारा ने कई सारे सवाल पूछे थे। इस दौरान एक यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया था कि वो वे बॉलीवुड के बादशाह के साथ कौनसा सीन बार-बार करना चाहेंगी?

इस सवाल के जवाब में माहिरा ने शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। यह फोटो उनकी बॉलीवुड फिल्म रईस की थी। फोटो में माहिरा और शाहरुख एक दूसरे की आंखो में आंखे डाले खड़े दिख रहे हैं। एक्ट्रेस के बॉलीवुड एक्टर संग फोटो शेयर करने पर लोग भड़क गए है और एक्ट्रेस को खरी-कोटी सुना दी है।
1670224461 screenshot 1
1670224469 screenshot 2
1670224475 screenshot 3
1670224483 screenshot 4
1670224490 screenshot 5
1670224496 screenshot 6
1670224504 screenshot 7
माहिरा की पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘इस तरह की तस्वीर शेयर करने से पहले आपको जरा शर्म नहीं आई।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ना शर्म आती है ना एक्टिंग।’ तीसरे ने लिखा, ‘क्या कयामत के दिन उठोगी ये नंगा नाच करके? शैतान को भी शर्म आती होगी आपकी करतूत पर।’ इसी तरह बाकि यूजर्स ने भी अदाकारा पर अपनी भड़ास निकाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।