क्यों Shah Rukh Khan संग किसिंग सीन करने पर जताया था ऐतराज़, सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Shah Rukh Khan संग किसिंग सीन करने पर जताया था ऐतराज़, सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

साल 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना हर कोई देखता है लेकिन ये मौका कुछ किस्मतवालों के हाथ ही आता है। किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करने का मौका जिन हसीनाओं को मिला है वो खुद को खुशनसीब मानती हैं लेकिन आज हम ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं जिसे ये मौका मिला लेकिन उसने बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख के साथ ही किसिंग सीन करने से साफ इनकार कर दिया था।
1682493578 286289674 1519595678442389 4683681511468360507 n
साल 2017 में आई शाहरुख खान स्टारर रईस बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी। फिल्म के गानों ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था और किंग खान और माहिरा की जोड़ी को ऑन स्क्रीन पर बहुत पसंद किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का बढ़िया असर देखने को मिला था।
1682493588 318647042 183185441041610 1752698130381857645 n
फिल्म में माहिरा और शाहरुख के कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मगर ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ रोमांटिक सीन की शूटिंग करने से पाक अदाकारा बहुत ज्यादा डर रही थीं। अपने डर की वजह से माहिरा ने फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग जालिमा की शूटिंग के दौरान कुछ सीमाएं खींची थी। एक्ट्रेस की इन कंडीशन की वजह से ही मेकर्स ने गाने से किसिंग सीन को नोज टू नोज किस में बदला था।
1682493595 323e
हाल ही में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने पोडकास्ट ‘ऑल अबाउट मूवीज विद अनुपमा चोपड़ा’ के लेटेस्ट एपिसोड में काफी सारी बातें की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रईस से जुड़ा काफी मजेदार किस्सा भी सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि रईस की शूटिंग के दौरान किंग खान काफी चिढ़ाया करते थे।
1682493603 309463814 1072847340059977 441866856019973325 n
सुपरस्टार के उन्हें चिढ़ाने के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए माहिरा खान ने कहा कि ‘जब हम जालिमा की शूटिंग कर रहे थे, तो वे सभी मेरा मजाक उड़ाते थे, क्योंकि मैं डर जाती थी, कि कुछ ज्यादा न हो जाए और मैं हमेशा बोलती रहती थी कि आप मुझे यहां नहीं किस कर सकते, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।’ 
1682493611 283847268 807251243578504 7438497948339009780 n
पाक अदाकारा ने बताया कि शाहरुख उन्हें हर सीन से पहले उन्हें मजाक में चिढ़ाते थे। वो मुझे चिढ़ाते हुए कहते थे कि ‘ओह पता है अगला सीन कौन-सा है।’ इसी के साथ माहिरा ने बताया कि उनकी पाबंदियों की वजह मेकर्स ज्यादातर दुविधा में रहते थे कि ‘जालिमा’ गाने के हुक पर माहिरा और शाहरुख को क्या करना चाहिए।
1682493627 qqqe
दरअसल, जालिमा के हुक पर दोनों स्टार्स को किस करना था लेकिन माहिरा के इनकार के बाद मेकर्स इसे लेकर काफी कंफ्यूज थे कि वो किस की जगह क्या करवाए। आखिरकार, सभी ने एक बड़ा फैसला लिया और ‘नोज टू नोज’ किस करने के नतीजे पर पहुंचे। वैसे दोनों का ये ‘नोज टू नोज’ किस खूब सुर्खिया बटोरी थी।
1682493636 334549160 572677894918908 7037038902407760027 n
‘नोज टू नोज’ किस को लेकर माहिरा ने बताया कि ‘हमें नहीं पता था कि ‘जालिमा’ गाने में हुक पर क्या करना है, इसलिए ये सेट पर एक मजाक बन गया था। जिसके बाद मेकर्स ने तय किया कि चूंकि और कुछ नहीं हो सकता है, चलो ‘नोज टू नोज’ किस करते हैं।  मगर उरी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण माहिरा खान का बॉलीवुड करिअर नहीं चल सका और दोनों देशों के कलाकारों को दूसरे देश में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।