Mahira Khan Makeup Look: वेडिंग सीजन में ट्राई करें माहिरा खान के ये मिनिमल मेकअप लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Khan Makeup Look: वेडिंग सीजन में ट्राई करें माहिरा खान के ये मिनिमल मेकअप लुक

3856271066794496405637615841898090733388648n

माहिरा खान के लोग एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक्स की भी तारीफ करते नजर आते हैं, हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर देखना पसंद करता है

469590031184838614000286491612092103260920958n

इसलिए जब भी उनकी कोई लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं, तो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं इनके मिनिमल लुक्स भी बेहद अच्छे हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं

47036250216207423288389845907389344309015311n

मेकअप लुक तभी अच्छा लगता है जब आप अपनी आंखों को अच्छे से हाईलाइट करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि आंखे ही होती है, जो सबसे कनेक्ट होकर आपकी बातों को बयां करती हैं

27592453920915432576723354384605452356049945n

इसलिए माहिरा खान अपनी आंखों की खूबसूरती पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं, वह मिनिमल लुक क्रिएट करती है, सिर्फ आंखों पर लाइनर और काजल को अप्लाई करती है

3345491605726778949189087037038902407760027n

आप भी इस तरीके के लुक को क्रिएट कर सकती हैं। शादी में भी ऐसे लुक बेहद सुंदर लगते हैं, आप चाहें तो कलर लाइनर और व्हाइट काजल को ट्राई कर सकती हैं

847705465098287332515325981259024769072949n

अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रही है तो माहिरा खान के इस लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने मिनिमल मेकअप को अपने फेस पर अप्लाई किया है

469596758184838526280286494164428130609608600n

आंखों में सिंपल पतला लाइनर लगाया है और लिपस्टिक न्यूड शेड की ट्राई की है, आप भी इस तरीके के लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इससे भी आप बेहद सुंदर नजर आएंगी

3182066461956019404600803780391400272600019n

पार्टी में अगर बोल्ड लुक क्रिएट करने का मन नहीं है, तो इसके लिए आप माहिरा खान जैसे मिनिमल मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं

466366661938249931509552334212610093973677n

इसके लिए उन्होंने बेस को सिंपल रखा है, लिपस्टिक को भी न्यूड शेड में अप्लाई किया है

4661226049177534530968775663371410011146043n

इस तरीके के लुक से आप भी खूबसूरत लगेंगी, एक्ट्रेस की तरह पार्टी के लिए जल्दी रेडी हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।