Mahira Khan पर फिर चढ़ा Ranbir Kapoor खुमार, वीडियो देख नेटिजन्स बोले- 'प्यार भुलाए नहीं भूलता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Khan पर फिर चढ़ा Ranbir Kapoor खुमार, वीडियो देख नेटिजन्स बोले- ‘प्यार भुलाए नहीं भूलता’

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक्टर रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’

शाहरुख खान की फिल्म रईस में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों के चलते तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अदाकारा लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। माहिरा खान ना सिर्फ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बल्कि इंडिया में भी काफी मशहूर हैं।
1674467651 274012784 3222839244667920 6575561563341929289 n
इस बार माहिरा अपनी किसी अपकमिंग फिल्म या लव लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं बल्कि इस बार एक्ट्रेस अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। माहिरा के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचाया हुआ है जिसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ बॉलीवुड की सुपरहिट सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं।
1674467755 318319600 672852074434989 2833762636118905025 n
दरअसल, माहिरा खान हाल ही में पाकिस्तानी सेलिब्रिटी पीआर फ्रीहा अल्ताफ के बेटे तुरहान जेम्स की शादी समारोह में इमान धरनी के साथ शामिल हुई थी। इस सेलिब्रिटी वेडिंग की कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक वीडियो में मशहूर पाक अदाकारा माहिरा को मेहंदी फंक्शन में बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में माहिरा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ‘डांस का भूत’ सॉन्ग पर थिरकती दिख रही हैं। वीडियो में माहिरा खान हूबहू रणबीर कपूर की नकल करते हुए उन्ही की तरह डांस स्टेप कर रही हैं। माहिरा का ये डांस उनके चाहने वालों को बहुत पंसद आ रहा है और वो एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। 
1674468829 232649164 345479913946027 7492808656297256315 n
मगर वहीं वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर नेटिजन्स अपने काम पर लग गए हैं और वो माहिरा के रणबीर के सॉन्ग पर डांस करने को लेकर जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। माहिरा के वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘प्यार भुलाए नहीं भूलता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रणबीर और उनके एक्सेस की कभी न खत्म होने वाली कहानियां।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वीर जारा प्रेम कहानी जिसके हम वास्तव में हकदार थे।’
1674468974 screenshot 3
1674468981 screenshot 2
1674468966 screenshot 1
बता दें कि माहिरा खान के रणबीर कपूर के गाने पर डांस करने को लेकर यूजर्स इसलिए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि एक टाइम ऐसा था जब माहिरा खान और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल उस दौरान माहिरा और रणबीर की एक साथ सिगरेट पीते हुए तस्वीरें हवा की तरह इंटरनेट पर वायरल हुई थी। 
1674468815 fdcaf992 6994 40ff bdda 120189d74981
माहिरा और रणबीर को ऐसे एक दूसरे के साथ देर रात सड़क पर सिगरेट पीते हुए तस्वीरों ने दोनों मुल्कों में खूब सुर्खियां बटोरी थी। उस समय ये कयास लगाए गए कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर वक्त के साथ ही वो सभी खबरें सिर्फ अफवाह बनकर ही रह गई। हालांकि माहिरा और रणबीर की तरह से उन खबरों पर कभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया।
1674467813 288223329 592693108811989 8803611774786694694 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो पाक एक्ट्रेस माहिरा को आखिरी बार फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में देखा गया था। एक्ट्रेस की यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई। वहीं रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे। इसके अलावा रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में रणबीर का एक्शन अवतार दिखने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।