इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण का 2 साल पुराना लुक किया कॉपी, बताएं कौन हैं ज्यादा खुबसूरत? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण का 2 साल पुराना लुक किया कॉपी, बताएं कौन हैं ज्यादा खुबसूरत?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में मोस्ट स्टाइलिश अभिनेत्रियों में एक मानी जाती हैं। दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में मोस्ट स्टाइलिश अभिनेत्रियों में एक मानी जाती हैं। दीपिका पादुकोण एक फैशन आइकॉन भी हैं। इतना ही नहीं दीपिका के फैशन की एक-दो बार नहीं बल्कि बहुत बार चर्चा हुई है और उन्हें कई सारी मॉडल्स हूबहू कॉपी भी करती हैं।
1563876825 mahira khan

कॉपी कैट बनी एक्ट्रेस माहिर खान 

हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। जिसमें उनके लुक को दीपिका पादुकोण के दो साल पुराने लुक जैसे ही बताया जा रहा है। वैसे माहिरा का लुक देखकर तो सबसे पहला सवाल मन में यही आ रहा है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को कॉपी करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ी है क्योंकि माहिरा सेम टू सेम उनके जैसे आउटफिट में दिखाई दी हैं।
1563876873 deepika mahira
माहिरा खान भी दीपिका पादुकोण के जैसे सेम डे्रस पहने काफी सुंदर दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस लुक  के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ था इसके साथ ही उन्होंने इस ड्रेस पर ब्लू कलर की हील्स पहनी हुई थी। 
1563876945 mahira khan
वैसे ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि माहिरा खान की ये तस्वीर दीपिका पादुकोण की दो साल यानि 2017 वाली लुक की याद दिला रही है। क्योंकि माहिरा से पहले दीपिका ये आउटफिट कैरी कर चुकी हैं। दीपिका ने मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान अपनी ये ड्रेस पहनी थी। 
1563877017 deepika padukone

दीपिका के  लुक से कंपेयर हुआ माहिरा का न्यू लुक

 माहिरा खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद उनके लुक की तुलना दीपिका के साल 2017 वाले लुक से की जा रही है। आप खुद देख सकते हैं दोनों की ड्रेस से लेकर मेकअप तक सब कुछ सेम टू सेम है बस कुछ अलग सा दिखाई दे रहा है,तो वह है माहिरा ने दीपिका की तरह ड्रेस के नीचे पिंक कलर का पैरल पैंट नहीं पहना हुआ।
1563877178 deepika & mahira
 अब दोनों एक्ट्रेस का लुक देखकर तो आपको ही चयन करना होगा कि आखिर कौन सी हीरोइन इस आउटफिट में ज्यादा सुंदर लग रही है। बता दें कि पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने फिल्म रईस में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ काम किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।