माहिरा खान को फैन ने 'रणबीर' का नाम लेकर किया ट्रोल, पर यूं दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माहिरा खान को फैन ने ‘रणबीर’ का नाम लेकर किया ट्रोल, पर यूं दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान दो साल पहले शाहरुख खान की फिल्म रईस मे उनकी हीरोइन बनी नजर आई

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान दो साल पहले शाहरुख खान की फिल्म रईस मे उनकी हीरोइन बनी नजर आई थी। लेकिन अपनी इस फिल्म से ज्यादा इंडिया में माहिरा अपनी और रणबीर कपूर की उस वायरल फोटो के चलते सुर्खियों में आई थी जिसमें वह लंदन की सड़क पर रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीती हुई नजर आ रही थी।

index 3

यूं तो यह किस्सा एक साल पुराना हो गया है लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स अब भी माहिरा का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही कुछ एक बार दोबारा से हुआ लेकिन इस बार माहिरा इन ट्रोल्स पर नाराज नहीं हुई हैं बल्कि बड़े ही दिलचस्प अंदाज में अपना जवाब दिया है।

ranbir mahira 696x616

माहिरा को किया जा रहा ट्रोल

बता दें कि दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और इसकी घोषणा उन्होंने एक दिन पहले ही की है। माहिरा खान ने मोहम्मद हफीज को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया और लिखा। इस शानदार पारी के लिए मुबारक और शुक्रिया। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने आपको लाइव खेलते हुए देखा। आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्‍यार।

माहिरा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने फिर से उन्हें रणबीर के साथ वायरल हुई तस्वीर के लिए ट्रोल कर दिया। इस यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है कोई खास काम नहीं मिल रहा है जब से रणवीर कपूर वाली पिक्चर आउट हुई लेकिन इस ट्वीट का जवाब माहिरा ने सिर्फ एक शब्द से दिया और वो था रणबीर । दरअसल, इस ट्विटर यूजर ने रणबीर कपूर का नाम गलत लिखा था।

https://twitter.com/DanishAhsan18/status/1069997214083223552

माहिरा खान के इस जवाब को उनके फैंस ने किये कुछ कमेंट पर रिएक्ट, आप भी नीचे देखें कुछ खास रिएक्शन…

https://twitter.com/thatpakigurl/status/1070014725696704512

इन वायरल तस्वीरों पर उस दौरान रणबीर कपूर का रिएक्शन भी आया था। उन्होंने कहा था कि वो माहिरा को निजी तौर पर जानते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। बता दें कि हाल ही में खबर आई थीं कि रणबीर कपूर कुछ समय पहले भी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की शूटिंग खत्‍म करने के बाद माहिरा से मिलने लंदन पहुंचे हैं। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

https://twitter.com/sandhumerry/status/910940645736493056

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।