तो इस बड़ी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को फिल्मों से बनानी पड़ी दूरी,साझा किया दर्दनाक हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो इस बड़ी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को फिल्मों से बनानी पड़ी दूरी,साझा किया दर्दनाक हादसा

साल 1997 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा महिमा चौधरी को फिल्म ‘परदेस’ से

साल 1997 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा महिमा चौधरी को फिल्म ‘परदेस’ से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई थी,फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया। मगर कुछ ही सालों में अचानक अभिनेत्री लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। अब हाल फिलहाल  महिमा चौधरी ने अपने साथ बीती एक पुरानी घटना को याद किया है और बताया उस भीषण दुर्घटना ने महिमा के करियर को मिट्टी में मिला दिया।  
1591691135 20

अभिनेत्री ने किया पुराना हादसा याद
हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में महिमा ने खुलासा किया और अपने दर्दनाक हादसे को याद करते हुए बताया घटना करीब साल 1999 की है, मैं अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम कर रही थी। तब बेंगलुरु में एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी। मेरी कार और सामने ट्रक की टक्कर इतनी तेज हुई कि ग्लास टूटकर मेरे फेस पर आ लगा, उस समय मुझे एक फेर को लगा जैसे मानों मैं मौत के करीब हूं। 
1591691251 21
इतना ही नहीं जहां एक्सीडेंट हुआ वहां से किसी ने  मुझे अस्पताल पहुंचाने तक में मेरी मदद नहीं की।  बाद में किसी तरह अस्पताल पहुंचने के बाद मेरी मां और अजय मेरे पास आए।  मैंने खड़ी होकर अपने चेहरे को आईने में देखा,उस वक्त मुझे काफी डरावना लगा।  जब डॉक्टरों ने मेरे चेहरे की सर्जरी की तो उन्होंने शीशे के 67 टुकड़े निकाले। 
1591691281 22
इस वजह से रही फिल्मों से दूर
सर्जरी के बाद महिमा को ठीक होने में बहुत साल लग गए और उन्हें सूर्य की किरणों और आईने से दूर घर में ही रहना पड़ा। महिमा ने आगे बताया कि उस दुर्घटना के बाद फिल्म के मिलने की संभावना कम हो गई थी। हालांकि उस वक्त उनके खाते में कई फिल्में थीं।
1591691343 25
महिमा का कहना है कि लोग मददगार नहीं थे, इसलिए उन्हें ठीक नहीं लगा कि लोग घटना के बारे में जानें, उनका कहना है कि अगर उन्हें बताती तो लोग कहते कि इसका तो चेहरा खराब हो गया है। उसके बदले किसी और को साइन करना चाहिए।
1591691305 23
एक्ट्रेस की निजी लाइफ की बात करें तो महिमा साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधी। मगर दोनों का ये रिश्ता कुछ खास नहीं चल पाया और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया। महिमा को बॉबी मुखर्जी से एक बेटी अरियाना है जो एक्ट्रेस के साथ ही रहती है। साथ ही महिमा अकेले ही अरियाना का ध्यान रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।