महिमा चौधरी को हुआ ब्रैस्ट कैंसर, रोते हुए बयां किया अपना हाल, अनुपम खेर ने दिखाई एक्ट्रेस की जर्नी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिमा चौधरी को हुआ ब्रैस्ट कैंसर, रोते हुए बयां किया अपना हाल, अनुपम खेर ने दिखाई एक्ट्रेस की जर्नी

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल सोशल

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। आपको बता दे, ये वीडियो एक्ट्रेस महिमा चौधरी को लेकर है। जिसमे उनकी हालत देख उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। इस वीडियो के ज़रिये उन्होंने दुनिया को बताया कि फिल्म परदेस से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है। 
1654757398 article 202149515132554805000
इस वीडियो में महिमा चौधरी बता रही हैं कि किस तरह अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए यूएस से कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस दौरान बात करते हुए महिमा इमोशनल होती भी नज़र आई। एक्ट्रेस अपनी जर्नी बताते- बताये अपनी भावनाओ पर काबू नहीं रख सकी और रोने लग गए। इस दौरान अनुपम खेर की आंखे भी भीग गई। दरअसल, अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर महिमा का जो वीडियो शेयर किया उसमें वो खिड़की के पास बैठी हुई दिख रही हैं। इस बीमारी की वजह से उनके बाल भी गिर गए हैं। 
1654757493 m
वीडियो की शुरुआत में महिमा ने बताया कि अनुपम खेर ने उन्हें अपने यूएस वाले नंबर से फोन किया तो वो समझ गईं कि यह जरूरी कॉल होगा और उन्हें वो कॉल पिक करना होगा। अनुपम ने उन्हें फिल्म करने को कहा लेकिन महिमा ने कहा कि वो ये फिल्म करना पसंद करेंगी लेकिन क्या अनुपम इसके लिए इंतजार कर पाएंगे? महिमा आगे बताती हैं कि इंतजार करने के लिए कहने पर अनुपम खेर ने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं नहीं मैं इंतजार नहीं कर सकता। तुम कहां हो?’ वीडियो में वो आगे बताती हैं, ‘मैंने कहा कि क्या मैं विग के साथ सेट पर आ सकती हूं? इसके बाद अनुपम खेर ने उनसे इसकी वजह पूछी तो महिमा ने उन्हें कैंसर के बारे में बताया।’

महिमा चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने बाल खो दिए हैं और तब से उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों के लिए कॉल आ रहे हैं। यह बताते हुए महिमा रोने लगती हैं। वही, अनुपम खेर ने महिमा से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है? इसपर महिमा ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। वो हर साल अपने चेकअप करवाती हैं। महिमा ने बताया कि उनका टेस्ट कर रहे शख्स ने उन्हें किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए। महिमा ने बताया कि उनकी बायोप्सी हुई इसके बाद उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला। महिमा ने इस वीडियो में बताया कि यह बहुत शुरुआती स्टेज में था, जिसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।