सिनेमा में बदलाव पर बोलीं महिमा चौधरी, कहा- पहले लोग ऐसी एक्ट्रेसेस चाहते थे जो वर्जिन हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमा में बदलाव पर बोलीं महिमा चौधरी, कहा- पहले लोग ऐसी एक्ट्रेसेस चाहते थे जो वर्जिन हो

जिस मिनट आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं लोग आपको लिख देते हैं क्योंकि वो केवल

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भले ही लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हों। लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना पसंद करते हैं। एक्ट्रेस अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। परदेस स्टार ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड अब महिलाओं के लिए काफी बदल गया है। 
1634379225 6bfadb09 4351 4288 9b2f 1b379171fc75
दिए इंटरव्यू में कहा, ”मुझे लगता है कि पहले के मुकाबले में फीमेल एक्ट्रेस को अच्छे रोल मिलने लगे है। उन्हें पहले से ज्यादा पैसा और इंडॉर्समेंट भी मिलता है। वे पहले के मुकाबले बेहतर और पावरफुल पोजिशन पर हैं। उनके पास ज्यादा लंबा जीवन है।”
1634379235 51273
पहले के दिनों के बारे में बात करते हुए, महिमा ने कहा, ‘जिस मिनट आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं, लोग आपको लिख देते हैं क्योंकि वो केवल एक कुंवारी लड़की चाहते थे जिसने किस तक नहीं किया हो। अगर आप किसी को डेट कर रहे थे, तो यह ऐसा था, ‘ओह! वह डेटिंग कर रही है!’ अगर आप शादीशुदा थे, तो भूल जाइए, आपका करियर खत्म हो गया था, और अगर आपके बच्चे थे, तो फिर तो बिल्कुल खत्म हो गया समझो।’
1634379259 freepressjournal 2020 08 5a61cfbf 4d62 4b9e 9405 c869f561140b 47583533 325837824684651 6827467128493528680 n
अब इंडस्ट्री में लोग आपको रोमांटिक रोल में शादी होने के बाद भी स्वीकार करने लगे हैं। पहले ऐसा नहीं था। एक्ट्रेस अपनी शादी की खबर छुपाती है। यहां तक कि हीरो भी छुपाया करते हैं। उनकी फिल्म की रिलीज के बाद या कई साल बाद हमें पता चलता कि उनकी शादी हो गई है।
एक्ट्रेस ने 1977 में बॉलीवुड में परदेस फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और अपूर्वा अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। एक्ट्रेस ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में तलाक ले लिया था। दोनों की बेटी अरिना है। एक्ट्रेस सिंगल मदर है और किसी से दोबारा शादी नहीं की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।