Mahhi Vij को बेटी के लिपस्टिक लगाने पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, अब Jay Bhanushali ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahhi Vij को बेटी के लिपस्टिक लगाने पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, अब Jay Bhanushali ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

छोटे पर्दे के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज पैरेंट्स गोल्स देते हुए नजर आते रहते है।

छोटे पर्दे के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज पैरेंट्स गोल्स देते हुए नजर आते रहते है। वही उनकी बेटी तारा भानूशाली सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार किड्स में से एक हैं फैंस को उनके क्यूट क्यूट वीडियोस और फोटोस खूब पसंद आती है हालांकि बीते दिनों तारा के लिपस्टिक लगाने पर उनकी मां माही विज को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी जिसका जवाब अब तारा के पिता यानि जय ने दिया है।
1681531975 269694574 1551967185202253 3388648477156238350 n
दरअसल हुआ यूं था, भारतीय सिंह के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया उर्फ गोला का पहला बर्थडे सेलिब्रेशन था जहां माही अपनी लाडली के साथ पहुंची इस दौरान उनकी बेटी ने रेड कलर के लिपस्टिक और आईलाइनर लगाया था 3 साल की तारा को लिपस्टिक लगाने की वजह से माही को ताने सुनने पड़े।
1681532003 297465487 342782577936641 7786743436094813352 n
जिसके जवाब मैं जय भानुशाली सामने आए हैं उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि लड़कियों को मेकअप कितना पसंद है। हर बेटी अपनी मां को फॉलो करती है अगर मां लिपस्टिक लगाती है तो बेटी भी उसे कहती है मुझे भी लगाओ हमने उसे मेकअप ना लगाने की पूरी कोशिश की लेकिन कभी-कभी वीकेंड पर तारा स्कूल नहीं जाती तो हम उसे मेकअप करने देते हैं।
1681532012 305674045 423023049932477 7586971627587101245 n (1)
वही आगे नेगेटिव कमेंट पर जय ने कहा अगर किसी को सजेशन देना है तो सही है आसान तरीके से दीजिए हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि हम जानते हैं कि वह भी तारा की परवाह करती है और आप भी लेकिन जब लोग मतलबी हो जाते हैं तो मैं खुद को रोक नहीं पाता।
1681532023 312560486 700968551638461 440081334660654865 n
मैंने पास्ट में भी जवाब दिया है और मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि मेरी फैमिली के ऊपर अगर बात आए तो मैं खुद को रोक नहीं पाऊंगा मुझे इसे छोड़ देने के लिए मेरी फैमिली कहती है लेकिन मैं उन्हें सबक सिखाने के लिए भी जवाब देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।