'हम साथ-साथ है' फेम महेश ठाकुर के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हम साथ-साथ है’ फेम महेश ठाकुर के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच

‘तू तू मैं मैं’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाले महेश ठाकुर ने बुधवार को अंबोली पुलिस

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता महेश ठाकुर अचानक
सुर्खियों में आ गए हैं। महेश ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, एक्टर ने एक
शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर ने 5.43 करोड़ रुपये की
धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर
दी है।

Mahesh Thakur to enter Naamkarann?

दरअसल, सलमान खान की फिल्म हम साथ-साथ है में उनके जीजा का किरदार निभाने वाले एक्टर महेश ठाकुर के
साथ किसी ने ठगी की है। इसी के चलते अभिनेता ने 21 सितंबर की सुबह अंबोली पुलिस
स्टेशन में मयंक गोयल नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। एक्टर
इन दिनों फिल्मों से ज्यादा छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं।

Mahesh Thakur movies, filmography, biography and songs - Cinestaan.com

वहीं एक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि एक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर अदालती कार्रवाई और दस्तावेजों के नाम पर उनसे 5.43 करोड़ रुपये की ठगी
की गई है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Mahesh Thakur enters Mere Sai

गौरतलब है कि महेश ठाकुर हम साथ साथ हैं‘, ‘हमको दीवाना कर
गए
‘, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक‘, ‘आशिकी 2‘, ‘जय होसहित कई फिल्मों में नजर आए थे। वहीं छोटे
पर्दे पर महेश ने सीरियल
तू तू मैं मैंसे अपनी एक अलग पहचान
बनाई थी। आज वो टीवी की दुनिया के जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। छोटे पर्दे पर
महेश ने
स्वाभिमान‘,
आहट‘, ‘शरारत‘, ‘ससुराल गेंदा फूल‘, ‘इश्कबाजमें भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।