सलमान खान के शादी ना करने से परेशान हैं महेश मांजरेकर, बोले- 'सलमान अकेला है, उसे भी कोई चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के शादी ना करने से परेशान हैं महेश मांजरेकर, बोले- ‘सलमान अकेला है, उसे भी कोई चाहिए’

सलमान खान के खासमखास दोस्त महेश मांजरेकर ने सलमान खान की शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान 55 साल के हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। ‘दबंग’ के फैंस सलमान खान की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
1635831612 salmankhanphotoians
सलमान खान की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब ना सिर्फ एक्टर के परिवार वाले बल्कि उनके फैंस और दोस्त भी जानना चाहते हैं। सलमान और उनकी शादी को लेकर अब उनके दोस्त और को-स्टार महेश मांजरेकर  ने भी कमेंट किया है।  महेश को लगता है कि भले ही सलमान को चाहने वाले लाखों हैं, लेकिन असल में सलमान खान अकेले हैं। उन्हें दिक्कत है इस बात से कि सलमान ने अभी तक शादी नहीं की है। 
1635832001 126182603 138080514741458 5284984474132416232 n
महेश मांजरेकर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बारे में कहा, ‘कभी ऐसा होता है कि मैं उनसे उस बारे में भी बात कर लेता हूं जो बाकी लोग नहीं कर पाते। मैंने सलमान से कहा कि तू शादी नहीं करता है इसका मुझे दिक्कत है। मैं चाहता हूं तू शादी करे। मैं कल को सलमान का बेटा देखना चाहता हूं। आधे से ज्यादा समय वह मेरी बातों को नजरअंदाज कर देता है, लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि उसे कोई साथ चाहिए।’
1635831631 salman khan 1570881909
‘कभी-कभी लगता है कि बाहर से जितना वह खुश दिखता है, अंदर से उतना अकेला महसूस करता है. एक तो ना उसके कुछ शॉक नहीं है. आपने देखा होगा कि सलमान जहां रहता है वो एक बेडरूम फ्लैट है. जब भी मैं उसके घर जाता हूं तो आधे से ज्यादा समय वह मुझे ड्रॉइंग रूम में सोफे पर लेटा हुए दिखता है. मुझे लगता है कि इस शख्स के पास इतना सक्सेस है। ये सक्सेसफुल इंसान है, लेकिन उसके पीछे जो आदमी है न वो टिपिकल मिडल क्लास आदमी है।’
1635831821 70639155
महेश ने आगे कहा, ‘कभी-कभी लगता है कि सलमान को कोई चाहिए जिसके साथ वह कमबैक कर सके क्योंकि सलमान के साथ जो हैं, उनके दोस्त, वो सभी अच्छे दोस्त हैं। सभी सलमान से प्यार करते हैं। लेकिन वह हमेशा सलमान के साथ नहीं रह सकते। उन्हें वापस जाना होता है। लेकिन सलमान किसके साथ जाए।’
1635831640 91dn4ohei+l. sl1500
अब महेश की इन बातों को सुनकर तो लग रहा है कि वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सलमान शादी कर लें। वैसे बता दें कि सलमान का नाम कई महिलाओं के साथ आया है, लेकिन बात सिर्फ रिलेशनशिप तक रह जाती। लास्ट सलमान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जुड़ा है। दोनों साथ में पार्टीज में जाते हैं। सलमान के घर भी उनका आना-जाना है। लेकिन जब शादी की बात पूछी जाती है तो सलमान हमेशा इस सवाल को नजरअंदाज करते हैं। 
1635831863 1002475 mahesh
आगे महेश ने कहा, ‘सलमान को कई लोग प्यार करते हैं। वे उनके पास से जाने के बाद किसी अपने क्लॉज शख्स के पास चले जाते हैं लेकिन सलमान खान किसके पास जाए। सलमान के भाइयों अरबाज और सोहेल की भी तो अपनी लाइफ है। सलमान के पास बहुत बड़ी सक्सेस है लेकिन फिर भी वो शख्स एक फ्लैट में रहता है और तो और वो एक मिडिल क्लास शख्स की तरह जीवन जीता है।’ आपको बता दें कि सलमान खान जल्द ही महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में नजर आने वाले हैं जो कि इसी महीने की 26 तारीख को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।