अंतिम की शूटिंग के वक्त महेश मांजरेकर को पता चली थी अपनी बीमारी, लेकिन अब हुए कैंसर फ्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतिम की शूटिंग के वक्त महेश मांजरेकर को पता चली थी अपनी बीमारी, लेकिन अब हुए कैंसर फ्री

मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर महेश मांजरेकर जल्द ही सलमान खान की फिल्म अंतिम में नज़र आने

मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर महेश मांजरेकर जल्द ही सलमान खान की फिल्म अंतिम में नज़र आने वाले है। वही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित है। हालांकि, कैंसर की सर्जरी के दो महीने बाद अब वह कैंसर से मुक्त हो गए हैं। दरअसल, 2 महीने पहले हुई महेश की सर्जरी पूरी तरह सफल रही। यह सर्जरी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में की गई थी। इसके बाद वे कुछ दिन अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। इस बारे में खुद महेश मांजरेकर ने जानकारी दी। 
1635236742 mahesh manjrekar reveals he is cancer free 2 months after surgery
उन्होंने इस बात का खुलासा अंतिम के ट्रेलर रिलीज के दौरान किया। महेश मांजरेकर ने बताया कि, “मैंने 35 किलो वजन कम किया है। अंतिम के दौरान, मुझे कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। मैंने फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग तब की थी जब मुझे कैंसर था और मैं कीमोथेरेपी ले रहा था। लेकिन आज मुझे आप सब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं कैंसर फ्री हूं।” 
1635236822 130433
इस दौरान महेश ने कहा कि ” कैंसर के बारे में पता चलने पर मुझे कोई झटका नहीं लगा। मैंने इसे स्वीकार कर लिया। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कैंसर होता है, लेकिन वे लड़ते हैं और जिंदगी जीते हैं। इसलिए मैं इससे बहुत परेशान नहीं हुआ। मेरी टीम मेरी देखभाल और मदद कर रही थी, मुझे कोई समस्या नहीं थी। मैं काफी सहज था। इस दौरान सलमान और आयुष दोनों ही बहुत मददगार थे।”

महेश ने यह भी बताया कि, “मुझे उन फिल्मों में एक्टिंग करना पसंद नहीं जिन्हें मैं डायरेक्ट करता हूं क्योंकि आप खुद को नहीं देख सकते हैं। आप अपने शॉट को सही नहीं कह सकते। आप नहीं जानते कि आपने क्या किया है। यह एक सुंदर कैमियो था, इसलिए इसे मैंने किया। मैं सलमान को इतने सालों से जानता हूं। वह मेरे लिए एक भाई की तरह हैं और हमने एक साथ कई फिल्में की हैं। उन्हें डायरेक्ट करना मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे ठीक-ठीक पता था कि मैं उससे क्या चाहता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।