शाहीन की बुक लांच इवेंट में स्टेज पर चिल्लाने लगे महेश भट्ट, आलिया भट्ट हो गयी अपसेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहीन की बुक लांच इवेंट में स्टेज पर चिल्लाने लगे महेश भट्ट, आलिया भट्ट हो गयी अपसेट

हाल ही में आलिया भट्ट की बहन शाहीन की किताब ‘I’ve Never been (Un)Happier’ लांच की गयी। इस

हाल ही में आलिया भट्ट की बहन शाहीन की किताब  ‘I’ve Never been (Un)Happier’ लांच की गयी।  इस बुक लांच के मौके पर आलिया भट्ट के साथ-साथ उनका पूरा परिवार शाहीन को सपोर्ट करने के लिए इवेंट में पहुंचा था। आलिया के पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान ने इस इवेंट पर मीडिया से भी बातचीत की। 
1575801466 650
बता दें शाहीन की ये किताब उनकी मनोवैज्ञानिक लड़ाई पर आधारित है। शाहीन ने लम्बे समय तक तनाव और मानसिक अवसाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इस दौरान उन्होंने किन किन परिस्थितियों का सामना किया और कैसे इस लड़ाई में जीत हासिल की, यही सब का जिक्र उन्होंने अपनी किताब में किया है। 
1575801484 041219061036alia mahesh bhatt book launch (1)
इवेंट मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अचानक महेश भट्ट को गुस्सा आ गया और वो माइक पर जोर-जोर से बोलने लगे। उनकी पत्नी सोनी राजदान ने उन्हें चुप कराने की काफी कोशिश की पर महेश भट्ट शांत नहीं हुए। आलिया भी इस दौरान काफी परेशान हो गयी थी। 
1575801498 651
दरअसल महेश भट्ट से समाज और लड़कियों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे गए थे और इन सवालों पर महेश भट्ट अपना आपा खो गए। आलिया उन्हें चुप कराने के लिए  ‘पापा’-‘पापा’ कहती रहीं लेकिन महेश भट्ट नहीं रुके। अब महेश भट्ट के भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
महेश भट्ट गुस्से में ये कहते दिखाई दे रहे है, ‘मैं एक छोटी लड़की से इस बीमार दुनिया में फिट होने की उम्मीद नहीं कर सकता जहाँ क्रूरता लीगल है।’ एक पिता के तौर पर उनका गुस्सा जायज भी है। 
1575801505 652
आलिया और शाहीन की मां सोनी राजदान ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी और  उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन के लक्षणों के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं। उन्होंने साथ ही शाहीन के डिप्रेशन वाले वकत के बारे में भी बात की।
1575801515 653

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।