रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट देख आग बबूला हुए लोग, इस तरह जमकर निकाला गुस्‍सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट देख आग बबूला हुए लोग, इस तरह जमकर निकाला गुस्‍सा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आये नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। फिलहाल तो इस

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आये नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। फिलहाल तो इस मामले पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच 8 जून को रिया चक्रवर्ती और फिल्मकार महेश भट्ट के बीच व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है,जो इस समय खूब चर्चा में है। वैसे चैट के वायरल होते ही ट्विटर पर यूजर्स ने महेश भट्ट को धड़ल्ले से ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
1598086817 16
दरअसल सूत्रों से मिली रिया और महेश की एक चैट 8 जून 2020 का है जब रिया अपने बॉयफ्रेंड सुशांत को छोड़कर अपने घर वापस लौंट आई थी। वैसे इस चैट को देख तो यही लगता है कि रिया के पापा इन दोनों स्टार के इस रिलेशनशिप से कतई खुश नहीं थे।
1598086790 15
वहीं महेश भट्ट ने ही रिया चक्रवर्ती को सुशांत से अलग होने सीख भी दी। खैर अब इस चैट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #MaheshBhatt ट्रेंड काफी हो रहा है और लोग महेश भट्ट को सुशांत की मौत का जिम्मेदार कह रहे है।
 1598086763 14
वैसे रिया की चैट से यह भी साफ है कि उन्होंने खुद अपनी मर्जी से सुशांत का घर छोड़ा था,क्योंकि रिया शायद अपने इस रिलेशनशिप से खुश नहीं थी। जबकि इससे पहले अभिनेत्री के वकील मानशिंदे का कहना था कि  रिया वहां से जाना नहीं चाहती थीं और सुशांत ने जबरजस्ती उनसे वहां से जाने को कहा था क्योंकि तब उनकी बहन उनके घर आनेवाली थीं। अब रिया की महेश भट्ट के साथ ताजा चैट वायरल होने के बात यह बात तो बिल्कुल साफ है कि रिया के वकील ने झूठ बोला है।
1598086874 17
अब जैसे ही यह चैट सामने आई तो लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के बारे में खूब बातें होने लगी। वहीं इस चैट के वायरल होते ही ट्विटर पर यूजर्स ने महेश भट्ट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां कि लोग यह भी कहने लगे कि इनके जैसा इंसान इज्जत के लायक नहीं है।  एक अन्य यूजर ने लिखा,यह महेश भट्ट खुद पागल है और दूसरों को तनावग्रस्त बताता रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।