टीवी इंडस्ट्री से अब एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आई है। टीवी की मशहूर नागिन अब हॉस्पिटल के बिस्तर पर पहुंच चुकी है। जी हां, नागिन 6 से मशहूर हुईं एक्ट्रेस महक चहल पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। इतना ही नहीं उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो, महक पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
वहीं, मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है? ऐसा भी क्या हो गया कि उनकी हालत इतनी बिगड़ गई? दरअसल, महक को निमोनिया हो गया था। जिसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे निमोनिया हो गया था और मैं पिछले 3-4 दिनों से ICU में ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी। 2 जनवरी के दिन मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब से मैं यही पर हूं क्योंकि अभी भी बहुत बार मेरा ऑक्सीजन ऊपर और नीचे हो जाता है। मेरे दोनों फेफड़े बुरी तरह से इफेक्टिड है।’
हालांकि एक्ट्रेस आराम करना चाहती थी इसलिए उन्होंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। आपको बता दें, पहले महक ने सोचा था कि ये नॉर्मल सर्दी है, जिसे वो इग्नोर करती रही लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि उन्हें निमोनिया हो गया। वहीं, अब एक्ट्रेस के फैंस को टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है। दरअसल, अब एक्ट्रेस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी है और घर पर ही आराम का रही हैं।
सोशल मीडिया पर उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, ‘हाल ही में मैं निमोनिया से रिकवर हुई हूं, पहले से बेहतर मसहूस कर रही हूं और घर पर ही आराम कर रही हूं। लेकिन मुझे अपने सभी वेल विशर्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कहना है। आपके थॉट्स और प्रेयर्स ने मुझे इस समय से निकाल दिया। मुझे बस अपनी तरफ से परिवार के साथ फिर से तरोताजा होने के लिए कुछ समय चाहिए और फिर आप सभी का एंटरटेनमेंट करने के लिए वापस आउंगी।’
यानी जल्द ही एक्ट्रेस एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर से काम पर वापसी कर लेंगी। उम्मीद तो यही है कि महक चहल जल्द ही बेहतर हो जाएंगी। वहीं, बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो महक सिर्फ टीवी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। वो ‘छोड़ों ना यारा’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘मुंबई कटिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा एक्ट्रेस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में भी नजर आ चुकी हैं और ‘खतरो कि खिलाडी’ में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।