India's Got Latent विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल ने Rakhi Sawant को भेजा समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India’s Got Latent विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल ने Rakhi Sawant को भेजा समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने Rakhi Sawant को नोटिस भेजा

इंडियाज गॉट लेटेंट के रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो वायरल होने के बाद इस शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस शो में जज बनकर आईं राखी सावंत को भी महाराष्ट्र सायबर सेल ने समन भेजा है. राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होना होगा. राखी सावंत भी इंडियाज गॉट लेटेंट में जज बनकर जा चुकी हैं. राखी सावंत वाला एपिसोड काफी वायरल हुआ था. उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

आरोपी आज दर्ज कराएंगे बयान

आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना आज शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराएंगे।

जानकारी के अनुसार, तीनों महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया।

maharashtra cyber cell sent summons to rakhi sawant

समय का किया था सपोर्ट

रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद हुए विवाद के बाद समय रैना को भी खूब ट्रोल किया जा रहा था और उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी तब राखी ने समय का सपोर्ट किया था. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- एक इंसान ने गलती कर दी लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था. लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है?

indias got latent rakhi sawant samay raina summoned 2025 02 2508c56c0e9272ae358bbe3f42c30f84

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद

साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे। साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है। इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हे अब तलब किया जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया था। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।