इंडियाज गॉट लेटेंट के रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो वायरल होने के बाद इस शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस शो में जज बनकर आईं राखी सावंत को भी महाराष्ट्र सायबर सेल ने समन भेजा है. राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होना होगा. राखी सावंत भी इंडियाज गॉट लेटेंट में जज बनकर जा चुकी हैं. राखी सावंत वाला एपिसोड काफी वायरल हुआ था. उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
आरोपी आज दर्ज कराएंगे बयान
आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना आज शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराएंगे।
जानकारी के अनुसार, तीनों महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया।
समय का किया था सपोर्ट
रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद हुए विवाद के बाद समय रैना को भी खूब ट्रोल किया जा रहा था और उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी तब राखी ने समय का सपोर्ट किया था. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- एक इंसान ने गलती कर दी लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था. लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है?
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद
साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे। साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है। इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हे अब तलब किया जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया था। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी।