महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ ने मचाई सनसनी, रातोंरात बढ़े इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ ने मचाई सनसनी, रातोंरात बढ़े इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर्स

43730912911414504703285751614388854882821149n

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, यहां से एक साध्वी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहे हैं जानिए ये कौन हैं

459501131184570170580461726908188397651522510n

हर्षा रिछारिया 30 साल की हैं और उत्तराखंड में रहती हैं, हर्षा आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं

461782883184618269970461728184401343769285321n

हर्षा पहले पेश से एंकर और एक्ट्रेस थी, लेकिन दो साल पहले उन्होंने सबकुछ त्याग दिया और साध्वी बन गईं

472280489184798144150461724958541695412274630n

अब हर्षा रिछारिया साध्वी के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं

472843793184806344920461729053664656630603282n

वहीं महाकुंभ से हर्षा की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठा है

473152767184810620460461721993269088648794930n

इसकी गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी दे रहा है, जिसपर कुछ बीते दिन 6 लाख के करीब फॉलोवर्स थे और अब ये 1 मिलियन हो चुके हैं

471557955184778188360461728280689969250648576n

बता दें कि साध्वी हर्षा रिछारिया मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली हैं, जो इन दिनों महाकुंभ का हिस्सा बनी हुई हैं

471444077184768654960461726892390833561692753n

यही सें उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनपर कमेंट करते हुए यूजर्स उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं

43118089223966365073919051201098963061043304nशादी या कॉकटेल पार्टी में दिखना चाहती हैं ब्यूटीफुल तो कैरी करें करीना कपूर की सिक्विन साड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।