इस क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी माधुरी दीक्षित, पर बात बनी नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी माधुरी दीक्षित, पर बात बनी नहीं

NULL

कहते है इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपते ऐसे ही कुछ माधुरी दीक्षित के साथ हुआ है। वैसे तो इनके लिए देश के करोड़ों दिल धडके होंगे पर इनका दिल भी किसी के प्यार में दीवाना था। जी हाँ ये खुलासा खुद माधुरी दीक्षित ने किया है। माधुरी दीक्षित जिस वक्त बॉलीवुड में धूम मचा रही थी तब एक दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट में अपना दम दिखा रहा था।

4 259हम बात कर रहे है भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की , इन्ही के लिए माधुरी की जो दीवानगी थी उसे वो आज भी याद करती है। गावस्कर के सपने देखने वाली माधुरी ने वर्ष 1992 में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने कहा था कि मैं तो सुनील गावस्कर के पीछे भागना चाहती हूं। वे सच में बहुत ही दिलकश हैं।

3 326माधुरी ने कहा था कि वो गावस्कर के सपने देखती हैं। गावस्कर ने भी माधुरी की तारीफ की थी पर बात आगे नहीं बढ़ पायी। तेज़ाब, राम लखन, परिंदा,साजन,खलनायक, दिल,बेटा, हम आपक हैं कौने , दिल तो पागल है, लज्जा, पुकार, देवदास जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली माधुरी क्रिकेट की काफी बड़ी फैन है।

2 398इसी के चलते वो गावस्कर को अपना दिल दे बैठी। माधुरी की उम्र उस वक्त करीब 25 साल थी जबकि सुनील गावस्कर करीब 43 साल के थे। वर्ष 1999 में अमेरिका में सेटल डॉक्टर नेने से शादी के बाद माधुरी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। इसके बाद माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर ‘आजा नचले’ फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश की पर ये फिल्म कुछ खास  नहीं चल पायी।

1 736उनके फैन्स उन्हें आज भी चाहते है और उन्होंने अपनी ख़ुशी जरूर जाहिर की थी।आपने कई बॉलीवुड हीरोइनों को अफेयर्स क्रिकेटरों के साथ सुने होंगे इन्ही में से एक ये भी था। खैर ये रिश्ता भले ही न बन पाया हो पर माधुरी आज भी गावस्कर की इज्ज़त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।