Madhuri Dixit : फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit : फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन

फैशन और फिल्म में माधुरी दीक्षित का जलवा बरकरार

2

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें माधुरी दीक्षित का नाम जरूर शामिल होता है।

22

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1988 में आई फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन से।

4

गाने में उनके डांस मूव्स ने पूरे देश को दीवाना बना दिया। 90 का दशक उनके करियर का गोल्डन पीरियड रहा, जब उन्हें ‘हिट फिल्मों की गारंटी’ कहा जाने लगा।

12

माधुरी सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी रही हैं।

14

उनके हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और ज्वैलरी को लड़कियां फॉलो करती थीं।

21

उस दौर में माधुरी का सिंपल और क्लासिक अंदाज़ लड़कियों का फेवरेट बन गया।

18

फिल्म दिल तो पागल है में माधुरी ने स्लीवलेस सलवार सूट पहनकर एक नया ट्रेंड शुरू किया। इसके बाद मार्केट में इसी तरह के आउटफिट्स की डिमांड अचानक बढ़ गई।

17

इसके अलावा, फिल्म देवदास में चंद्रमुखी के किरदार में उन्होंने जो 10 किलो का भारी लहंगा पहना था, वो भी बहुत चर्चा में रहा।

486645282184917556630524251428813154134890392n

इस फिल्म के बाद वेडिंग आउटफिट्स में ऐसा लहंगा ट्रेंड बन गया। उनकी ज्वैलरी और हेयरडू भी इस फिल्म में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।