Madhuri Dixit: फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit: फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन

फैशन और सिनेमा की क्वीन माधुरी का सफर

1984 में फिल्म अबोध से शुरुआत करने वाली माधुरी दीक्षित को 1988 की तेजाब के गाने एक दो तीन ने स्टार बना दिया। 90 का दशक उनके करियर का स्वर्णिम काल रहा, जब वे हिट फिल्मों की गारंटी बन गईं।

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1988 में आई फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन से। इस गाने में उनके डांस मूव्स ने पूरे देश को दीवाना बना दिया। 90 का दशक उनके करियर का गोल्डन पीरियड रहा, जब उन्हें ‘हिट फिल्मों की गारंटी’ कहा जाने लगा।

हेयरस्टाइल का ट्रेंडसेटर

माधुरी सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी रही हैं। उनके हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और ज्वैलरी को लड़कियां फॉलो करती थीं। उस दौर में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी स्टाइल के लिए मशहूर थीं, लेकिन माधुरी का सिंपल और क्लासिक अंदाज़ लड़कियों का फेवरेट बन गया।

3

माधुरी के लुक की बड़ी डिमांड

फिल्म दिल तो पागल है में माधुरी ने स्लीवलेस सलवार सूट पहनकर एक नया ट्रेंड शुरू किया। इसके बाद मार्केट में इसी तरह के आउटफिट्स की डिमांड अचानक बढ़ गई। कॉलेज गर्ल्स खासतौर पर माधुरी के लुक को कॉपी करने लगीं।

10 किलो का लहंगा और देवदास

इसके अलावा, फिल्म देवदास में चंद्रमुखी के किरदार में उन्होंने जो 10 किलो का भारी लहंगा पहना था, वो भी बहुत चर्चा में रहा। इस फिल्म के बाद वेडिंग आउटफिट्स में ऐसा लहंगा ट्रेंड बन गया। उनकी ज्वैलरी और हेयरडू भी इस फिल्म में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए।

Gehraiyaan के अभिनेता Dhairya Karwa की गुपचुप शादी, फैंस को दिया सरप्राइज
10

माधुरी दीक्षित ने यह साबित कर दिया कि एक अभिनेत्री न सिर्फ अपने अभिनय से, बल्कि अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से भी पूरी इंडस्ट्री पर प्रभाव डाल सकती है। आज भी वे फिल्मी दुनिया और फैशन की दुनिया दोनों में एक प्रेरणा का स्रोत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।