रेप सीन से बेहाल होकर माधुरी दीक्षित ने गुस्से से बोला- अब मुझे हाथ भी मत लगाना क्योंकि… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेप सीन से बेहाल होकर माधुरी दीक्षित ने गुस्से से बोला- अब मुझे हाथ भी मत लगाना क्योंकि…

NULL

जब फिल्मों की दुनिया में माधुरी दीक्षित ने कदम रखा तो तब से वह अपने फिल्मी कैरियर में एक अलग ही मुकाम बना चुकी हैं माधुरी की कामयाबी के कारण आज वह बॉलीवुड की अभिनेत्रियों उनको अपना आदर्श मानती हैं। उनके बेहतरीन डांस से उन्होंने ऐसा अपना जादू चलाया है कि वह आज के वक्त में पूरे देश की धड़कन में समा चुकी हैं। कहा जाता है कि माधुरी को बचपन से ही नृत्य करने का बहुत शॉक था।

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अभिनेत्री तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह तो फिल्म जगत की डांसिंग धक-धक गर्ल कहें जानी वाली माधुरी को सर्वश्रेष्ठï सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के साथ-साथ उनको भारत सरकार ने चौथा सर्वोच्च नागारिक सम्मान ” पद्मश्री ” से सम्मनित किया था।

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो में एक ऐसा मुकाम तय किया है। बात 80 के दशक की जब उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था। इसी दौरान उन्हें एक फिल्म में ऑफर मिला जिसका नाम ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ था। इस फिल्म के अन्दर उनके हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे।

Madhuri Dixit

फिल्म में विलेन का किरदार रंजीत ने निभाया था।हम आपको बता दें कि माधुरी का इस फिल्म के अन्दर एक रेप का सीन था । जिसमें कहा जाता है जब वह इस रेप सीन की शूंटिग कर रही ती तो वह इतनी ज्यादा डर से सहम गईं थीं कि वह फिल्म की शूंटिग के बाद उन्होंने विलेन रंजीत से कह दिया था मुझे हाथ मत लगाओ। हालांकि, इस फिल्म के अन्दर रेप सीन जरूरी था और माधुरी इसके लिए तैयार भी थी।

Madhuri Dixit

इस सीन शूट होने से पहले भी रंजीत की गिनती फिल्मों के पॉपुलर विलेन में ही की जाती थी जब फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की कहानी में भी रंजीत का सूट हुआ था जिसमें फिल्म की जरूरत को देखते हुए उसमें एक रेप सी भी डाल दिया गया था। इस फिल्म का रेप सीन माधुरी दीक्षित और एक्टर रंजीत पर फिल्माया जाना था। वहीं फिल्म में सीन काो शूट करने की सभी तैयारियां कर चुके थे।

Madhuri Dixit

लेकिन माधुरी डर से बहुत ज्यादा डर गई थी जिसकी वजह से उनके मन में जमकर बहुत उथल-पुथल सी हो गई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी यह बात कहीं थी कि फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के रेप सीन को लेकर उनके मन में बहुत से सवाल चल रहे थे। यह सीन शूट होने के वक्त वह यह बात सोच रही थी कि यह सीन कैसे करेंगी।

Pram pratigyaa

रेप सीन की शूटिंग जब खत्म हुई तो रंजीत और फिल्म के डायरेक्टर ने माधुरी से पूछा कि उनको कोई दिक्कत तो नहीं है और क्या वो ठीक हैं। इसके जवाब में माधुरी ने कहा कि मैं काफी डरी हुई हूँ। माधुरी इस घटना से पूरी तरह से डर गई थी और इसके बाद रंजीत को हमेशा उनसे दूर रहने के लिए कहा था।

Madhuri Dixit

इस बात का खुलासा खुद रंजीत ने किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद माधुरी ने एक दो और फिल्मों में रंजीत के साथ काम किया, लेकिन फिर दोनों के बीच इस तरह का कोई सीन शूट नहीं हुआ।से लेकर रेप सीन तक इतने खतरनाक होते हैं कि स्टार्स उससे उम्र भर उबर भी नहीं पाते हैं। 

Madhuri Dixit

फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा’ में रेप सीन का होना बहुत ही जरुरी था। लेकिन एक तरफ माधुरी अपने मन ही मन रंजीत की छवि को लेकर खाफी डरी हुईं थीं लेकिन जैसे तैसे इस को सीन शूट कर लिया गया था। जहां शॉट से फिल्म की पूरी टीम खुश थी वहीं रंजीत और फिल्म के डायरेक्टर बापू को लगा कि शायद माधुरी इस सीन को करने के बाद सहज महसूस नहीं कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।