Madhuri Dixit की बहनें नहीं है ख़ूबसूरती में उनसे कम,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit की बहनें नहीं है ख़ूबसूरती में उनसे कम,देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit की दीवानी पूरी दुनिया है। माधुरी दीक्षित को चाहनेवालों की कमी नहीं

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit की दीवानी पूरी दुनिया है। माधुरी दीक्षित को चाहनेवालों की कमी नहीं है। माधुरी दीक्षित के फिल्मी कैरियर में एक ऐसा भी दौर आया था जब उनके नाम पर ही फिल्में हिट हो जाती थीं। माधुरी के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार काम करने के लिए तरसते थे।

Screenshot 5 14

‘फिल्म अबोध’ से की थी फिल्मी कैरियर की शुरूआत

2 103

यह तो हम सब ही जानते हैं कि Madhuri Dixit ने बॉलीवुड में बहुत लंबा स्टारडम एन्जॉय किया है। बता दें कि माधुरी दीक्षित के फिल्मी कैरियर की इस कामयाबी के पीछे सिर्फ उनकी ही मेहनत नहीं हैं बल्कि उनकी बहनों का भी पूरा योगदान है। माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म अबोध से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।

‘फिल्म तेजाब’ ने बनाया था Madhuri Dixit को सुपरहिट

1 123

इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया था लेकिन साल 1988 मे आई फिल्म तेजाब से Madhuri Dixit को बहुत प्रसिद्धि मिली थी। इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित का कैरियर नई बुलंदीयों पर पहुंचा दिया था।

4 74

 माधुरी ने इसके बाद बेटा, राम लखन, परिंदा, त्रिदेव, साजन, किशन कन्हैया, दिल, खलनायक, हम आपके हैं कौन, राजा, याराना, दिल तो पागल है, पुकार, देवदास जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जोहर दिखाया है।

आज हम आपको Madhuri Dixit के परिवार वालों से मिलवाते हैं जिन्होंने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है।

3 84

Madhuri Dixit की बहनें दूर रहती हैं बॉलीवुड से

5 67

Madhuri Dixit अभिनेत्री के साथ एक कथक डांसर भी हैं। माधुरी ने 3 साल की उम्र में ही कथक सीखना शुरू कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधुरी दीक्षित की बहनें भी उनकी तरह ट्रेंड कथक डांसर हैं लेकिन माधुरी को एक्ट्रेस बनाने के लिए उन्होंने कभी भी बॉलीवुड में ट्रार्ई नहीं किया।

6 50

माधुरी की दो बहनें हैं रूपा और भारती जो कि इस ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं। लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अगर माधुरी की बहनें और परिवारवाले हर कदम पर उनके साथ नहीं खड़े होते तो उनका फर्श से अर्श तक का सफर बहुत ही मुश्किल था। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज माधुरी जो कुछ भी हैं उसमें उनकी बहनों का बहुत बड़ा योगदान है।

7 40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।