माधुरी दीक्षित ने सरोज खान को खास अंदाज में किया याद, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माधुरी दीक्षित ने सरोज खान को खास अंदाज में किया याद, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

बॉलीवुड की धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हो। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया

बॉलीवुड की धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हो। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं। माधुरी अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरों को साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर  बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर मास्टर जी सरोज खान को उनके अवसान दिवस पर याद कर श्रद्धांजलि दी है।
1637569234 5
सोमवार को माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कोरियोग्राफर के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों खुश नजर आ रही हैं। वैसे तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री और कोरियोग्राफर एक-दूसरे को गले लगाती नजर आ रही हैं।
1637569288 6
इस फोटो को शेयर करके माधुरी ने सरोज खान को याद करते हुए एक बेहद खास कैप्शन लिखा। #MajorMissing। दोनों तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।  वहीं फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।  

सरोज खान का निधन 3 जुलाई, 2020 को 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हो गया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सरोज खान आज भी मास्टर जी के नाम से पुकारते हैं।
1637569534 7
बताते चले सरोज खान ने अपनी ट्रेनिंग से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रीयों को बेहतरीन डांस की कला सीखाई। लेकिन इनमें से उनकी सबसे पसंदीदा छात्रा माधुरी ही थी। जी हां माधुरी के करियर में सरोज खान का बहुत अहम योगदान है। उन्होंने देवदास के सॉन्ग मारा डाला, डोला रे डोला और तेजाब के एक दो तीन जैसे सुपरहिट सॉन्ग्स में साथ काम किया है। यही नहीं हाल ही में उन्होंने माधुरी के लिए करण जौहर की फिल्म कलंक के गाने तबाह हो गए को रैमो डिसूजा के साथ मिलकर कोरियोग्राफ किया है।
1637569702 10
वहीं सरोज खान के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी सबसे फिल्म नजराना थी । इस फिल्म में उन्होंने 3 साल की उम्र की बतौर चाइल्ड आर्स्टिट काम किया था। इसके बाद उन्होंने 50 के दशक में फिल्मों में बैकग्राउंड डांस के रूप में किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।