Madhuri Dixit Saree Look: ट्रेडिशनल लुक में एक्ट्रेस ढ़ाती हैं कयामत, देखें तस्वीरें Madhuri Dixit Saree Look: Actress Creates Havoc In Traditional Look, See Pictures
Girl in a jacket

Madhuri Dixit Saree Look: ट्रेडिशनल लुक में एक्ट्रेस ढ़ाती हैं कयामत, देखें तस्वीरें

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक्सप्रेशन और डांस क्वीव हैं। इंडस्ट्री में नई और युवा अभिनेत्रियां आती रहती हैं लेकिन माधुरी दीक्षित हमेशा से ही सभी के लिए एक मिसाल हैं। बात चाहे उनके अभिनय की हो या फिर डांस मूव की, माधुरी हमेशा अपने हुनर से कमाल करती हैं। वैसे माधुरी अपने फैशन और पारंपरिक लुक के लिए जानी जाती हैं। माधुरी का ट्रेडिशनल लुक हर आम महिला को स्टाइलिश और किसी अभिनेत्री जैसे दिखने की प्रेरणा देता है। अपने साड़ी कैरी करने के अंदाज से माधुरी हर किसी को इंप्रेस करती हैं। उनका फैशन सेंस तो कमाल का है ही, उनका स्टाइल और ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देने का एटीट्यूड भी कमाल का है। माधुरी जिस तरीके से साड़ी या अन्य किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी करती है, वह तारीफ के काबिल है।

image 5338474 image 2358919 image 4774088 image 5072426 image 707345image 2647875 image 8581572 image 6335597 image 6417019 image 399940 image 8300584 image 4962309 image 4235249 image 6017352 image 3437481 image 2827512 image 469568 image 3568112 image 4704395 image 8701150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।