Madhuri Dixit की मां Snehlata Deshmukh का 90 साल की उम्र में निधन, मुंबई में किया जाएगा अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit की मां Snehlata Deshmukh का 90 साल की उम्र में निधन, मुंबई में किया जाएगा अंतिम संस्कार

चाहे आम आदमी हो कोई बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी मां हर इंसान के जीवन में ब्लेसिंग होती है।

चाहे आम आदमी हो कोई बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी मां हर इंसान के जीवन में ब्लेसिंग होती है। ऐसा कहा भी जाता ही मां कर दर्जा कोई नहीं ले सकता और काफी माईनो में ये बात सुच भी है। ऐसे में बॉलीवुड से सतीश कौशिक के निधन के बाद अब एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। हिंदी सिनेमा की मशहूर और कहा जाए सबसे दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के ऊपर दुखो का पहाड़ टुटा है दरअसल माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख का निधन हो गया है मां के निधन से माधुरी एकदम टूट गई हैं।
1678603575 290578488 1012740872756676 2087896882342871053 n
माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता देशमुख का आज यानी 12 मार्च की सुबह करीब 8:40 पर निधन हो गया, एक्ट्रेस की मां की उम्र 91 साल थी। वही मुंबई के वर्ली में आज करीब 3-4 बजे के बीच माधुरी की मां पंच तत्वों में विलीन हो जाएगी। बता दे एक्ट्रेस अपनी माँ के बेहद करीब थी उनके ऐसे चले जाने से माधुरी बहुत ज्यादा दुखी है।
1678603584 290344057 126824206704642 917073947186684064 n
बता दे माधुरी ने अपनी मां का पिछले साल 90th बर्थडे सेलिब्रेट किया था और जामंदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- “हैप्पी बर्थडे आई! कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है वे वाकई सही कहते हैं, आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपके लिए मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं।
1678603636 290073562 434886528247263 7596919635065204435 n
बता दे, माधुरी दीक्षित के पति श्री राम नैने ने एक्ट्रेस की माँ के निधन की पुष्टि की है उन्होंने बताया आज हमारी प्यारी माँ स्नेहलता देशमुख का निधन हो गया है। माधुरी अपनी मां से बेहद प्यार करती थी करियर के शगरुवाती दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया था, एक स्टार होने के बावजूद उनकी मां ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।