Madhuri Dixit ने अपनी शादी-शुदा जिंदगी की खूबसूरत जर्नी शेयर कर कहा- आपने मेरा दिल तब... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit ने अपनी शादी-शुदा जिंदगी की खूबसूरत जर्नी शेयर कर कहा- आपने मेरा दिल तब…

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने वाले माधुरी दीक्षित ने जब डॉक्टर नेने से शादी रचाई तो काफी लोगो के दिल टूट गए। लाखों दिलों को तोड़ने वाली माधुरी दीक्षित ने अपना घर डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ बसाया हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की और बताया बीवी होने की वजह से उनके लिए यह वक्त कितना मुश्किल भरा है और कैसे वो अपनी चीजे मैनेज करती है।
1677398369 319100612 550659516542262 4370539196707007595 n
माधुरी दीक्षित ने अपने पति के यूट्यूब चैनल पर अपनी निजी जिंदगी पर बातचीत की और बताया एक डॉक्टर की बीवी होना उनके लिए कितना मुश्किल भरा रहा है माधुरी ने बताया- काफी मुश्किल था क्योंकि वक्त नहीं मिल पाता था, कभी मॉर्निंग शेड्यूल तो कभी नाइट शेड्यूल… तो कभी आप दिन में फोन पर व्यस्त रहते थे।
1677398381 324897533 495309259299479 3755105814986288972 n
वही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माधुरी ने अपना दर्द बयां किया और कहा यह सच में काफी मुश्किल था क्योंकि वह समय था जब आप नहीं होते थे और मुझे हमेशा बच्चों के साथ रहना पड़ता था उन्हें स्कूल ले जाना पड़ता था और स्कूल से वापस लाना पड़ता था इन सब चीजों को करने में टाइमिंग का बहुत बड़ा इशू रहता था जब भी कुछ स्पेशल होता था तब आप हमारे साथ नहीं होते थे उस दौरान या तो आप बिजी होते थे या हॉस्पिटल में इमरजेंसी केस में फंसे होते थे।
1677398393 328699831 2600688180088300 1848826112962676637 n
जिसके बाद माधुरी ने अपनी बात को कंप्लीट करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है उन्हें श्रीराम नेने जैसा पति मिला उनकी तारीफ करते हुए माधुरी कहती हैं आप बेहद अच्छे इंसान हैं जैसे आप हॉस्पिटल में हर वक्त खड़े रहकर मरीजों की सेवा करते हैं और उनकी जिंदगी के लिए लड़ते हैं, आपकी इस खूबी ने मेरा दिल जीत लिया।

शादी में यह चीज सबसे इंपॉर्टेंट होती है कि आप सामने वाले को समझें… आखिर में अपनी शादीशुदा जिंदगी के शानदार सफर का टैग अपने पति को दिया। उन्होंने बताया शादीशुदा जिंदगी में हम दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया है। बच्चों के लिए भी हमेशा साथ खड़े रहे हैं। मानती हूं कुछ वक्त काफी मुश्किल था, लेकिन हम जानते हैं हम जो भी जिंदगी में करते हैं वह अच्छे के लिए होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।