Madhuri Dixit Looks: धक-धक गर्ल का हर लुक होता है बेहद खास, आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhuri Dixit Looks: धक-धक गर्ल का हर लुक होता है बेहद खास, आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट

482693541184867346470524253403419431355575256n

अगर आपको एथनिक आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में इस तस्वीर में नजर आने वाले सूट को स्टाइल कर सकती हैं

482260796184867346560524257016505091714339014n

समें ऊपर के कुर्ते से लेकर नीचे की पैंट पर हैवी एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है, इसके साथ दुपट्टे पर हैवी बॉर्डर का डिजाइन दिया गया है

48233861618486734704052425651738477340925755n

आप इस तरह के सूट को वियर करके अच्छी नजर आ सकती हैं, सूट को हल्के फैब्रिक में खरीदें, ताकि आप इसे गर्मी के मौसम में भी वियर कर सके

482181538184863757630524253694971976796792585n 1

माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत दिखना है, तो साड़ी के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई करना तो बनता है, इसमें लुक भी सुंदर नजर आता है

481620153184863757780524254133383820434421903n

इस तस्वीर में उन्होंने सिंपल वर्क वाली साड़ी को स्टाइल किया है, इसमें चंदेरी हैंड एम्ब्राइडरी वर्क हुआ है

481600748184863757960524251590639383338946688n

इससे छोटे-छोटे गुलाब के फूलों को डिजाइन किया गया है, साड़ी को पेरो ब्रांड द्वारा बनाया गया है

482088013184863758200524257367749055454813237n

आप इस तरह की साड़ी को मार्केट में भी सर्च कर सकते हैं, मिलते-जुलते डिजाइंस तो आपको मिल जाएंगे, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी

479499661184846111960524253393551019232037385n

आप सुंदर नजर आने के लिए माधुरी दीक्षित के इस ड्रेस लुक को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस में आप अच्छी नजर आएंगी

479497994184846112050524258445946814895730107n

इसमें पैंट और ब्लेजर को स्टाइल किया हुआ है, जिसे शिमर कपड़े से बनाया है, इस तरह की ड्रेस को आप भी किसी इवेंट में वियर कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।