फ़िल्में और टीवी छोड़ अपने पति के साथ अब ये काम कर रही है माधुरी दीक्षित, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ़िल्में और टीवी छोड़ अपने पति के साथ अब ये काम कर रही है माधुरी दीक्षित, वीडियो हुआ वायरल

अपने समय की टॉप अदाकारों में एक माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्मों से दूर है पर लाइमलाइट से

अपने समय की टॉप अदाकारों में एक माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्मों से दूर है पर लाइमलाइट से दूर नहीं है। अपने डांस और एक्टिंग से करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाली माधुरी दीक्षित इन दिनों कहते परदे पर काफी सक्रिय है और कई रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी है। 
1574595501 72212930 729310997535865 2472927630594946406 n
इन दिनों माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। इस वीडियो में माधुरी का एक और नया टैलेंट सामने आया है। 
1574595507 72770370 2392019370910908 5793968352957095104 n
ये तो सभी जानते है कि माधुरी को डांस और म्यूजिक का शौक बचपन से रहा है और उन्होंने कई तरह की डांस फॉर्म में अपनी महारथ साबित की है। टीवी रियलिटी शोज के दौरान उन्हें गाने गुनगुनाते हुए भी सुना गया और अब इस वीडियो में माधुरी गिटार बजाती नजर आ रहे है। 
1574595515 80
जी हां माधुरी इस ताजा वीडियो में गिटार बजाते हुए नजर आ रही है और इस हुनर में उनके पति श्रीराम नेने भी उनका बखूबी साथ दे रहे है। माधुरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके है।  
1574595523 81
इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा- ‘फैमिली के साथ गाने का सेशन। गिटार पर हाथ आजमाते हुए बहुत अच्छा लगा।’ वीडियो में माधुरी, श्रीराम नेने के अलावा एक और शख्स नजर आ रहा है। यह गाना अंग्रेजी भाषा में है जिसके बोल है – आल ऑफ़ मी , लव्स आल ऑफ़ यू । 

बता दें माधुरी दीक्षित आखिरी बार अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म में आयी थी। फिल्म में उनके अपोजिट संजय दत्त थे।  इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पायी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।