संजय दत्त के साथ अपने अफेयर को लेकर माधुरी दीक्षित के किया सबसे बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजय दत्त के साथ अपने अफेयर को लेकर माधुरी दीक्षित के किया सबसे बड़ा खुलासा

NULL

एक समय था जब बॉलीवुड में सुपर स्टार संजय दत्त और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बीच अफेयर की ख़बरें खूब गर्म थी लेकिन खुल कर इस बात पर कभी इन दोनों ने चर्चा नहीं की पर आपको बता दें पहली बार बात करते हुए माधुरी ने कहा, ‘इन बातों का अब कोई मतलब नहीं रह जाता है। इन पर (संजय दत्त) चर्चा करना ही बेकार है।

1 935‘खलनायक’ और ‘साजन’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में साथ नजर आ चुकी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्‍त के बीच का ये हिस्सा थोड़े वक्त के लिए ही था और फिर खत्म हो गया और अब दोनों ही अपने वैवाहिक जीवन में खुश है। लेकिन अब इन दोनों के बीच का रिश्ता फिर से इसलिए चर्चा में है क्योंकि संजय दत्त के ऊपर बायोपिक बन रही है।

2 612ऐसे में खबरें हैं कि इस बोयापिक को बना रहे डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी ने माधुरी दीक्षित से कास्टिंग के समय बात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी दीक्षित ने इस बायोपिक में इस सालों पुराने अफेयर के बारे में न दिखाने की बात की है। हालांकि यह साफ नहीं है कि फिल्‍म में संजय दत्‍त की जिंदगी के इस पहलू पर बात होगी या नहीं।

3 501माधुरी दीक्षित ने इस मामले में साफ़ किया है की ये महज़ एक अफवाह के अलावा कुछ नहीं है की संजय और उनके बीच कभी भी कोई रिश्ता रहा है। अभिनय के अलावा दोनों के बीच कुछ नहीं था।

4 509कहा जाता है कि उनका रिश्ता 1993 में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद खत्म हो गया। संजय दत्‍त को 1993 बॉम्‍बे ब्‍लास्‍ट के लिए गिरफ्तार कर लिया था। बाद में संजय दत्‍त को अवैध हथियार रखने के चलते 5 साल की सजा हुई थी। माधुरी दीक्षित उनसे मिलने जेल भी नहीं गई थीं।

5 319संजय दत्‍त के जीवन पर बन रही इस फिल्‍म में रणबीर के अलावा, मनीषा कोयराला और करिश्‍मा तन्‍ना भी नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी इससे पहले संजय दत्‍त के साथ ‘मुन्‍ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्‍ना भाई’ बना चुके हैं। संजय दत्‍त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्‍त बने नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।