बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों पति संग मालदीव में वेकेशन का जमकर लुफ्त उठा रही हैं। दरअसल डांस दीवाने 3 के सेट पर 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे,जिसके बाद इस शो की शूटिंग को फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है। वहीं इस दौरान अभिनेत्री मालदीव पहुंचकर खूब धमाल मचा रही हैं।
सोशल मीडिया पर माधुरी और श्रीराम नेने ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में माधुरी और उनके पति डिनट डेट पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे तस्वीरें बेहद खूबसूरत है और चांदनी रात में इस कपल ने मालदीव में चार चांद और लगा दिए हैं।
मियां-बीवी की जोड़ी ने शेयर की तस्वीर
माधुरी दीक्षित ने अपनी इस मूनलाइट,कैंडललाइट,रोमांटिक डिनर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीरों के साथ अदाकारा ने इसके कैप्शन में लिखा-कैंडललाइट डिनर से बेहतर कुछ भी नहीं चीयर्स।
माधुरी की कई तस्वीरें समंदर किनारे की हैं। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं माधुरी दीक्षित ऐसी कलाकार लगती हैं जिन पर उम्र का असर दिखता ही नहीं है।
वहीं श्रीराम नेने ने यह खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके लिखा- जिंदगी और प्यार के लिए टोस्ट करने से अच्छा कुछ भी नहीं है। बता दें श्रीराम नेने और माधुरी इसी हफ्ते मलादीव पहुंचे हैं। वहीं अभिनेत्री को 5 अप्रैल को बतौर जज डांस दीवाने 3 की शूटिंग के लिए वापस मुंबई आना है।
अभिनेत्री के काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करती दिखाई देंगी। इन दिनों अभिनेत्री करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही नेटफिलिक्स की सीरीज में काम कर रही हैं,जबकि बडे पर्दे पर आखिरी बार माधुरी साल 2019 में फिल्म कलंक में नजर आई थीं।