Madhuri Dixit Birthday Special: इन 10 फिल्मों की वजह से माधुरी दीक्षित बनीं देश की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit Birthday Special: Because Of These 10 Films, Madhuri Dixit Became The Dhak-Dhak Girl Of The Country.
Girl in a jacket

Madhuri Dixit Birthday Special: इन 10 फिल्मों की वजह से माधुरी दीक्षित बनीं देश की धक-धक गर्ल

बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित आज अपना जन्मदिन मना रही हैं माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 34-35 साल माधुरी दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं इस लिस्ट में 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रहार: द फाइनल अटैक’ का नाम सबसे पहले आता है फिल्म ‘साजन’ माधुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है इस फिल्म में वे संजय दत्त और सलमान खान के साथ नजर आई थी। माधुरी दीक्षित की फिल्मों की बात करें और ‘बेटा’ की बात न हो तो बात अधूरी रह जाएगी। 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ इस फिल्म में वे संजय दत्त के साथ नजर आई थी। माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। माधुरी की बेहतरीन फिल्में, ‘दिल तो पागल है’, ‘देवदास’ ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ इन सब में शाहरुख खान उनके सह-कलाकार थे। माधुरी दीक्षित की टॉप टेन फिल्मों में शामिल है ‘हम आपके हैं कौन’ इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रानी बना दिया था। इस फिल्म के अलावा माधुरी दीक्षित की बेहतरीन फिल्मों में ‘परिंदा’ और ‘डेढ़ इश्किया’ का भी नाम शामिल है

image 1387734 2 image 1495053 1 image 1562985 1 image 1603452 image 2192863 1 image 2317234 1 image 2626810 1 image 2727590 image 2832062 image 3086518 1 image 3206125 1 image 3261293 1 image 3395188 2 image 3428840 image 3692594 image 3962491 2 image 4579284 image 4720489 1 image 4756147 1 image 4947813 image 4976141 1 image 4979416 1 image 5125114 1 image 5358581 1 image 5667729 1 image 5688468 1 image 5811943 1 image 5892722 1 image 5941030 1 image 6029963 1 image 6036638 1 image 6179279 image 6915984 2 image 7051646 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।