इस क्रिकेटर के प्यार में अपना सबकुछ गवाने को तैयार हो गई थीं Madhuri Dixit, फिर क्यों जुदा हुई राहें? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस क्रिकेटर के प्यार में अपना सबकुछ गवाने को तैयार हो गई थीं Madhuri Dixit, फिर क्यों जुदा हुई राहें?

एक क्रिकेटर ऐसा था जिसकी खातिर बॉलीवुड की उस दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन सब कुछ छोड़ने को

इस बात में कोई दोराह नहीं है कि क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की कहानी दशकों से चली आ रही है। मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मिला टैगोर से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा और अब अथिया शेट्टी और केएल राहुल ही क्यों ना हो। मगर एक लव स्टोरी ऐसी भी है जो अपने मुकाम तक नहीं पहुंची मगर इस कपल की लव-स्टोरी ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी।
1678965385 311166486 1131527360903246 7527871491941527402 n
हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। बी-टाउन में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी अपने एक्टिंग करियर में अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। जहां अदाकारा के एक इशारे पर लाखों फैंस अपना सब कुछ लुटाने के लिए तैयार थे। मगर उस दौर की सबसे मशहूर और पॉपुलर एक्ट्रेस एक क्रिकेटर के लिए अपना सब कुछ गंवाने के लिए तैयार थीं।
1678965394 ajayjadeja2 1384405922
ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि अजय जडेजा थे। अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित 1990 के दौर के पावर कपल कहे जाते थे। अजय को एक्ट्रेस बेइंतहा मोहब्बत करती थीं और उनके लिए सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार थीं। मगर दोनों का रिश्ता मुकम्मल हो पाता उससे पहले ही उनके रास्ते अलग हो गए।
1678965375 329420420 217632640714063 1177708261880098833 n
बॉलीवुड गलियारों की मानें तो माधुरी और अजय जडेजा की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरों को देखने के बाद उनके मोहब्बत के चर्चे सरेआम होने लगे। कहा तो ये भी जाता है कि माधुरी दीक्षित अजय जडेजा के प्यार में इस कदर डूबी थीं कि डायरेक्टर्स से उन्हें फिल्मों में लेने की सिफारिश भी करने लगीं थी।
मगर जैसा ही फिल्मों में हर प्रेम कहानी में एक विलेन होता है वैसे ही माधुरी और अजय की लव-स्टोरी में उनके हालात और फैमली विलेन बने। जहां माधुरी दीक्षित एक मिडिल क्लास फैमली से थीं। वही, अजय जडेजा एक रॉयल फैमली से ताल्लुख रखते है।
ऐसे में क्रिकेटर की फैमली माधुरी और उनके रिश्ते के खिलाफ थी। अजय के मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसने के बाद एक्ट्रेस की फैमली ने भी इस रिश्ते पर एतराज जताया। ऐसे में दोनों का ही परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था और इसी के चलते दोनों के राहें अलग-अलग हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।